Videos

મધ્યપ્રદેશ વિધાનસભા ચૂંટણી : શિવરાજસિંહનો રણટંકાર

जन आशीर्वाद यात्रा के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में जगह-जगह रथ से सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. जन आशीर्वाद यात्रा के तहत उज्जैन के बड़नगर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने ZeeMPCG से खास बातचीत की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने यात्रा में उमड़े जन सैलाब को देख खुशी जाहिर करते हुए कहा कि "कि इस बार जैसा वातावरण है, वैसा वातावरण पिछली दो जन आशीर्वाद यात्रा 2008 और 2013 में नहीं देखा. हमने सरकार के तीन कार्यकाल में मध्यप्रदेश का चरणबद्ध विकास किया है. इसलिए मुझे यकीन है कि इस बार भी प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी.

મધ્યપ્રદેશમાં કમળ ખીલવવા માટે મુખ્યમંત્રી શિવરાજ સિંહ ચૌહાણ એડી ચોટીનું જોર લગાવી રહ્યા છે. જન આશીર્વાદ યાત્રા દરમિયાન મુખ્યમંત્રી શિવરાજ સિંહ ચૌહાણ રાજ્યના વિવિધ વિસ્તારોમાં ફરી રહ્યા છે અને ઠેર ઠેર જન સભા સંબોધી રહ્યા છે. ઝી ન્યૂઝ સાથે શિવરાજ સિંહ ચૌહાણે ખાસ મુલાકાત કરી જીતનો રણટંકાર કર્યો હતો. ખાસ મુલાકાતનો જુઓ વીડિયો

Video Thumbnail
Advertisement

जन आशीर्वाद यात्रा के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में जगह-जगह रथ से सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. जन आशीर्वाद यात्रा के तहत उज्जैन के बड़नगर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने ZeeMPCG से खास बातचीत की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने यात्रा में उमड़े जन सैलाब को देख खुशी जाहिर करते हुए कहा कि "कि इस बार जैसा वातावरण है, वैसा वातावरण पिछली दो जन आशीर्वाद यात्रा 2008 और 2013 में नहीं देखा. हमने सरकार के तीन कार्यकाल में मध्यप्रदेश का चरणबद्ध विकास किया है. इसलिए मुझे यकीन है कि इस बार भी प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी.

Read More