trendingNow12736461
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

5 लाख के अंदर भारत में बिकने वाली ये हैं 4 सबसे बेस्ट कारें, माइलेज भी है काफी बेहतर!

Budget Car Under 5 Lakh: आज हम उन कारों के बारे में बात करते जा रहे हैं, जिनकी कीमत 5 लाख रुपये से कम है, लेकिन इसकी माइलेज और परफारमेंस किसी भी बजट कार से अच्छी है. आइए जानते हैं उन कारों के बारे में.   

5 लाख के अंदर भारत में बिकने वाली ये हैं 4 सबसे बेस्ट कारें,  माइलेज भी है काफी बेहतर!
MD Altaf Ali|Updated: Apr 30, 2025, 12:58 PM IST
Share

Budget Car Under 5 Lakh: अगर आप एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं, और सस्ती लेकिन अच्छी माइलेज वाली कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही कार ऑप्शन्स लेकर आए हैं, जिसके जरिए आप कम बजट में सस्ती लेकिन अच्छी कार को अपने घर ला सकते हैं. भारत में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां हैं, जो कम बजट में बेस्ट माइलेज देने वाली गाड़ियां बनाती है. उनमें से टाटा और मारुति सुजुकी का नाम सबसे पहले आता है. आइए जानते हैं उन कारों के बारे में. 

Tata Tiago 
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टाटा कंपनी की टियागो का आता है. ये एक बजट फ्रेंडली कार है, जो किसी भी मिडिल क्लास फैमिली के लिए बेस्ट ऑप्शन है. कंपनी ने इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया है, जो 86bhp की अधिकतम पावर और 113nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की ताकत रखता है. टाटा ने इस कार में सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन भी दिया है. मार्केट में इस कार की शुरुआती कीमत 4 लाख 99 हजार रुपये है. 

Maruti Suzuki Alto K10 
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 है. ये भी एक बजट फ्रेंडली कार है. इस कार में 1-लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिल जाता है, जो 67PS की पॉवर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करने की ताकत रखता है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या एक ऑप्शनल AMT ट्रांसमिशन मिलता है. ये कार मार्कट में 4.09 लाख रुपये से शुरु होती है. 

Maruti Suzuki S-Presso 
बजट फ्रेंडली कार में मारुति सुजुकी की S-Presso का भी नाम आता है. कंपनी ने इस कार को स्पेशली कम बजट वाले ग्राहकों के लिए लांच किया है. इस कार क एक्स शोरूम प्राइस 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है. इस कार में भी मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 वाले इंजन का इस्तेमाल किया गया है. 

Maruti Suzuki Celerio
मारुति की सेलेरियो भी एक बजट फ्रेंडली कार है, जो मिडिल क्लास के लोगों को काफी पसंद आ रही है. इस कार में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो  67bhp की अधिकतम पावर और 89nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की ताकत रखता है. मार्केट में इस कार की शुरुआती कीमत 5 लाख 36 हजार से शुरू होती है. 

Read More
{}{}