trendingNow12618535
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

ऑनलाइन कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो रखें इन 7 बातों का ख्याल; वरना होगा भारी नुकसान!

Car Purchasing Tips: इंटरनेट के युग में ऑनलाइन कार खरीदना आपके लिए काफी सुविधाजनक हो सकता है, लेकिन सही फैसला लेने के लिए सावधानी बरतना बहुत जरूरी है. यदि आप ऑनलाइन कार खरीदने का इरादा कर रहे हैं, तो इन 7 खास बातों का ध्यान रखें

ऑनलाइन कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो रखें इन 7 बातों का ख्याल; वरना होगा भारी नुकसान!
MD Altaf Ali|Updated: Jan 27, 2025, 06:49 AM IST
Share

Online Car Purchasing Tips: जब पूरी दुनिया इंटरनेट के युग में अपने सारे काम ऑनलाइन कर रही है तो कार खरीदने के लिए लोग डीलर्स के चक्कर क्यों काटे. लोगों को कार डीलर्स बहुत से ऐसे ऑप्शन दे रहे हैं, जिसके माध्यम से लोग घर बैठे ऑनलाइन कार बुक कर सकते हैं. ऐसे में आपको कार ऑनलाइन खरीदने से पहले कुछ ऐसी बातों का ख्याल रखना जरूरी है, जिससे बाद में आपको किसी भी तरह की कोई परेशानियों का सामना ना करना पड़े. आइए जानते वह 7 बातें. 

सही प्लेटफॉर्म का चयन करें  
कार खरीदते समय हमेशा कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप का उपयोग करें, जैसे Maruti Suzuki True Value, Spinny, CarDekho, Cars24, या Olx Autos  इसके साथ-साथ प्लेटफॉर्म पर दिए गए रिव्यू और रेटिंग्स पर भी ध्यान देना जरूरी है.  

कार की वैरिफिकेशन करें 
कार की कंडीशन (इंजन, बॉडी, टायर, बैटरी) की अच्छे से जांच करें. वेबसाइट पर दिए ऑनलाइन फोटो पर भरोसा न करें. फिजिकल इंस्पेक्शन करने की कोशिश करें. इसके साथ-साथ टेस्ट ड्राइव लेना न भूलें.   

डॉक्यूमेंट चेक करें  
गाड़ी का आरसी (Registration Certificate), इंश्योरेंस, PUC, और सर्विस हिस्ट्री की जाँच करना बेहद जरूरी है.   

कार की वैल्यू समझें  
प्राइस कैल्कुलेटर का उपयोग करके कार की सही कीमत का पता लगाएं. इसके साथ-साथ उस गाड़ी के सामान मॉडल और दूसरी गाड़ियों से भी तुलना करें.  

धोखाधड़ी से बचें  
कार की एडवांस पेमेंट करने से पहले प्लेटफॉर्म और डीलर्स की अच्छे से जांच करें. अगर कोई हद से ज्यादा ऑफर या फिर गाड़ी की कीमत काफी कम करके बेच रहा है तो उससे सावधान रहें. 

वारंटी और रिटर्न पॉलिसी  
कार खरीदते समय डीलर्स से कार की वारंटी और रिटर्न पॉलिसी के बारे में अच्छे से बात करें 

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में सावधानी
कार की पेमेंट हमेशा सही और सेफ गेटवे के जरिए करें, कोशिश करें कि आप जो पैसे कार के लिए दे रहे हैं, उसकी रसीद आपके पास हो. 

मेकैनिक की सलाह जरूरी
इन तमाम टिप्स के साथ-साथ हमेशा इस बात का ख्याल रखें कि कोई भी गाड़ी खरीदने से पहले मेकैनिक या फिर किसी खास एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले लें. 

Read More
{}{}