trendingNow12610664
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Auto Expo 2025: रात में भी आजादी से घूम सकेंगी महिलाएं, स्कूटी के इस फीचर से पल में मिलेगा Live Location!

Auto Expo 2025: महिलाओं को अब रात में सफर करने में नहीं लगेगा डर. बेंगलुरु बेस्ड एथर एनर्जी ने भारत ऑटो एक्सपो में किया अपने नए स्कूटर को लांच जिसमें लाइव लोकेशन जैसे बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है. 

Auto Expo 2025: रात में भी आजादी से घूम सकेंगी महिलाएं, स्कूटी के इस फीचर से पल में मिलेगा Live Location!
MD Altaf Ali|Updated: Jan 21, 2025, 12:46 PM IST
Share

Bharat Mobility Global Expo 2025: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में तमाम कंपनियां अपनी-अपनी बेस्ट गाड़ियों को लोगों के सामने पेश कर रही है. लोग इस एक्सपो में जमकर हिस्सा भी ले रहे हैं. लोगों की भीड़ देखकर व्हीकल कंपनियां का हौसला भी काफी बढ़ा हुआ है. पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक, सोलर तमाम तरह के फीचर्स से लैस गाड़ियों का कलेक्शन देख लोग भी काफी हैरान है. ऐसे में अब बेंगलुरु बेस्ड एथर एनर्जी अपनी एक स्कूटी पेश की है, जो महिला की सुरक्षा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.

कीमत
इस एक्सपो में बेंगलुरु बेस्ड एथर एनर्जी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली 450X को भी शामिल किया है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी कुछ बदला है. इसकी कीमत 1.75- 1.85 लाख रुपये के बीच है. इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कंपनी की प्रतिनिधि ने बताया कि "इसमें हमने टच स्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है. इसके साथ-साथ इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए इसमें सिम पोर्ट दिया गया है. वहीं सुरक्षा के लिहाज से इसमें एक इमरजेंसी बटन दिया गया है. जैसे ही कोई तीन बार इस बटन को दबाता है. इसमें पहले से दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर स्कूटी की लाइव लोकेशन पहुंच जाएगी. ये फीचर महिला की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

एक्सपो में स्कूटर्स
एथर एनर्जी के अलावा होंडा ने भी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी एक्टिवा का ईवी वर्जन लांच किया. होंडा ने क्यूसी-वन के नाम से एक स्कूटी लांच की, जिसे भारत का सबसे सस्ता स्कूटी बताया जा रहा है. इसके अलावा टीवीएस ने एक्स के नाम से एंड्रॉयड स्कूटी बाजार में लांच की है. इसे आप अपने मोबाइल से कनेक्ट करके गाने सुन सकते हैं. इसके एक और वर्जन को मार्केट में लांच किया गया है, जिसमें ड्रोन और फ्रंट व रियर कैमरे जैसे फीचर्स को एड किया गया है. 

 

Read More
{}{}