trendingNow12242232
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Audi Q3 और Q3 Sportback बोल्ड एडिशन लॉन्च, 54.65 लाख से शुरू

Audi Q3 & Q3 Sportback: ऑडी इंडिया ने क्यू3 और क्यू3 स्पोर्टबैक के स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिए हैं. इनका नाम "बोल्ड एडिशन" रखा गया है.

Audi Q3 और Q3 Sportback बोल्ड एडिशन लॉन्च, 54.65 लाख से शुरू
Lakshya Rana|Updated: May 10, 2024, 01:35 PM IST
Share

Audi Q3 & Q3 Sportback Bold Edition: ऑडी इंडिया ने क्यू3 और क्यू3 स्पोर्टबैक के स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिए हैं. इनका नाम "बोल्ड एडिशन" रखा गया है. ऑडी क्यू3 बोल्ड एडिशन की कीमत 54.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और क्यू3 स्पोर्टबैक बोल्ड एडिशन की कीमत 55.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. बोल्ड एडिशन वर्जन की इन कारों को अलग स्टाइल दिया गया है.  ये कारें 5 कलर ऑप्शन- मिथोस ब्लैक, ग्लेशियर व्हाइट, नवारा ब्लू, डेटोना ग्रे और प्रोग्रेसिव रेड में मिलेंगी.

रेगुलर मॉडल की तुलना में इन खास एडिशन वाली क्यू3 और क्यू3 स्पोर्टबैक में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जिससे ये ज्यादा स्पोर्टी दिखती हैं. गाड़ियों के आगे ब्लैक ऑडी रिंग और ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल इसे स्टैंडर्ड वर्जन से अलग बनाते हैं. इसके अलावा, इन गाड़ियों में ब्लैक ओआरवीएम, ब्लैक रूफ रेल्स, ब्लैक विंडो सराउंड और पीछे की तरफ भी ब्लैक ऑडी रिंग मिलती हैं. एस-लाइन एक्सटीरियर पैकेज के साथ क्यू3 स्पोर्टबैक बोल्ड एडिशन में वी-स्टाइल 5-स्पोक 18 इंच अलॉय व्हील्स है.

ऑडी क्यू3 बोल्ड एडिशन और क्यू3 स्पोर्टबैक बोल्ड एडिशन में पैनोरमिक सनरूफ, पैडल शिफ्टर्स के साथ लेदर रैप्ड 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 4-वे लंबर सपोर्ट के साथ पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री और फ्रेमलेस ऑटो डिमिंग आईआरवीएम जैसे फीचर्स हैं.

इनमें 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम, रीजनरेटिव ब्रेकिंग के साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, टेलगेट के लिए जेस्चर कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, छह एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट और एलईडी हेडलैंप तथा टेललैंप हैं.

इनके पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. Q3 बोल्ड एडिशन और Q3 स्पोर्टबैक बोल्ड एडिशन में भी 2.0L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ही है, इसके साथ 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स आता है. एसयूवी में ऑडी का क्वाट्रो AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) सिस्टम है.

Read More
{}{}