trendingNow12610229
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Auto Expo 2025: 10 पैसे के खर्च पर सड़क पर दौड़ेगी ये इलेक्ट्रिक साइकिल, 3 साल तक मेनटेनेंस भी फ्री!

Auto Expo2025: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में महंगी-महंगी गाड़ियों के बीच OUNC की कार्गो साइकिल लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. ये कार्गो साइकिल 10 पैसे प्रति किमी के खर्च चल सकती है. 

Auto Expo 2025: 10 पैसे के खर्च पर सड़क पर दौड़ेगी ये इलेक्ट्रिक साइकिल, 3 साल तक मेनटेनेंस भी फ्री!
MD Altaf Ali|Updated: Jan 21, 2025, 09:15 AM IST
Share

Auto Expo 2025: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में एक तरफ जहां महंगी-महंगी लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन देखने को मिल रहा है. वहीं कुछ कंपनियां आम लोगों के लिए इलेक्ट्रिक साइकिल भी लेकर इस एक्सपो में पहुंची है. OUNC ने इस एक्सपो में एक साइकिल लांच की है, जिसे बैटरी और पैडल दोनों से चलाया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि ये साइकिल सिंगल चार्ज में 60 किमी की रेंज दे सकती है. इस साइकिल को फूल चार्ज होने पर 3 घंटे का समय लगता है. 

खर्चा
OUNC ने अपनी साइकिल के बारे में दावा किया है कि इसे सिर्फ 10 पैसे प्रति किमी के खर्च पर चलाया जा सकता है. इसके अलावा भी इस साइकिल के बारे में कई खासियत बताई गई है. आईए जानते हैं. 

कीमत
OUNC इलेक्ट्रिक साइकिल 120 किलो वजन उठाने की क्षमता रखती है. सबसे अच्छी बात ये है कि इस साइकिल को चलाने के लिए आपको किसी भी तरह की कोई लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन का झंझट नहीं पालना होता है. इस साइकिल को दो वेरिएंट में पेश किया गया है. कंपनी ने इसके बेस वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपए रखा है तो वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 41,999 रुपए है. 

3 साल तक कोई खर्चा नहीं 
कंपनी इस साइकिल के फ्रेम पर 5 साल की वारंटी और बैटरी पर 3 साल की वारंटी दे रही है. इसका मतलब है कि अगले कुछ सालों तक आपको सिर्फ साइकिल चार्ज करने का खर्चा आएगा. इसका इस्तेमाल सामान डिलीवरी के लिए भी आसानी से किया जा सकता है. इसके लिए साइकिल में आगे और पीछे प्लेटफॉर्म दिया गया है. इसके साथ-साथ अगर रास्ते में कहीं बैटरी खत्म हो जाएं तो आप इसे पैडल से भी चला सकते हैं. 

 

Read More
{}{}