Bajaj Bikes Sales Report: जनवरी महीना बीतने के साथ ही तमाम कंपनियों ने अपनी बिक्री का एक डेटा जारी किया है. इस डेटा में सभी कंपनियों ने अपनी बाइक और कार्स की सेलिंग का आंकड़ा बताया है. इस डेटा के मुताबिक बजाज ऑटो की ब्रिकी भारत में कम हुई है. बावजूद इसके कंपनी की बिक्री में काफी उछाल देखने को मिली है. इसकी वजह है कंपनी के विदेशी ग्राहक, जी हां बजाज की बाइक भले ही भारत में कम बिकी हो लेकिन इसका क्रेज विदेशी मार्केट में जमकर देखने को मिल रहा है.
जनवरी में कितने बिके
बजाज ऑटो ने जनवरी 2025 में कुल 3,81,040 यूनिट्स की बिक्री की है. पिछले साल जनवरी में कंपनी ने कुल 3,56,010 यूनिट्स की बिक्री की थी, इसके मुताबिक कंपनी ने पिछले जनवरी के मुकाबले इस जनवरी में 7 फीसद ज्यादा बिक्री की है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है कंपनी का एक्सपोर्ट में भारी बढ़ोतरी. आइए समझते हैं डिटेल में.
एक्सपोर्ट ने बचाई इज्जत
बजाज के टू-व्हीलर ब्रिकी डेटा पर ध्यान दें तो कंपनी ने कुल बिक्री 3,28,413 यूनिट्स की है. इसमें घरेलू और एक्सपोर्ट दोनों शामिल है. इस सेल में घरेलू बिक्री 1,71,299 यूनिट्स की थी, जिसमें पिछले बार के मुकाबले 11 फीसद की गिरावट देखने को मिली है. वही एक्सपोर्ट की बात करें तो इसमें 1,57,114 यूनिट्स की बिक्री देखने को मिली, जो पिछले बार के मुकाबले 37% ज्यादा है. इस बार एक्सपोर्ट में 42,216 यूनिट्स की ज्यादा बिक्री हुई है.
कॉमर्शियल व्हीकल का डेटा
कंपनी की कॉमर्शियल व्हीकल जनवरी 2025 में 37,060 यूनिट्स बिकी जो पिछले बार से 1 फीसद ज्यादा थी. वहीं एक्सपोर्ट्स 15,567 यूनिट्स की हुई जिसमें 41% बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसका सीधा मतलब है कि बजाज का मार्केट कैप्चर एक्सपोर्ट की वजह से काफी बढ़ गया है.
विदेशों में जमकर डिमांड
बजाज बाइक की डिमांड लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और कई देशों के ग्राहक जमकर कर रहे हैं, जिसकी वजह से बजाज का एक्सपोर्ट मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. इसके अलावा कंपनी लगातार अपने नए मॉडल्स को लॉन्च कर रही है, जिससे ग्राहकों की दिलचस्पी बजाज की तरफ बढ़ रही है. कंपनी की पल्सर N160 और 2025 पल्सर RS200 की बिक्री काफी तेजी से बढ़ी है.