trendingNow12727537
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

सेकेंड हैंड कार खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो इन पांच गाड़ियों में से चुन सकते हैं कोई एक!

Second Hand Car: भारत में बहुत से लोग नई कार खरीदने की बजाय सेकेंड हैंड ऑप्शन की तलाश में रहते हैं. सेकेंड हैंड कार कम बजट में मिल जाती है, जिसकी वजह से लोग साल-दर-साल अपनी गाड़ियों को बदलते रहते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी ही सेकेंड हैंड गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं.  

सेकेंड हैंड कार खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो इन पांच गाड़ियों में से चुन सकते हैं कोई एक!
MD Altaf Ali|Updated: Apr 23, 2025, 09:47 AM IST
Share

Second Hand Car in Indian Market: भारत में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो कार तो खरीदने की सोचते हैं, लेकिन बजट की वजह से वह नई गाड़ी नहीं ले पाते. ऐसे में वह सेकेंड हैंड कार डीलर्स से गाड़ी खरीदने की सोचते हैं, लेकिन उनके मन में एक टेंशन रहती है कि सेकेंड हैंड गाड़ी में कौन सी गाड़ी अच्छी होगी, इसके लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन पांच कार के बारे में जिसकी सेकेंड हैंड मार्केट भी काफी जबरदस्त है. देखें  

Maruti Suzuki WagonR
भारत में Maruti Suzuki WagonR के लाखों दीवाने हैं. इस गाड़ी की शोरूम में जितनी इज्जत है उतनी ही बाहर आने के बाद भी बरकरार रहती है. लोग इसे आंख बंद करके सेकेंड हैंड खरीद लेते हैं. Maruti Suzuki WagonR की सेकेंड हैंड कीमत उसके मॉडल, साल, और किलोमीटर के निर्भर करती है. लेकिन एक औसतन सेकेंड हैंड 2.5-3 लाख के बीच रहती है. 

Maruti Suzuki Swift
Maruti Suzuki Swift भी लोगों के भरोसे पर खरी उतरी है. इस गाड़ी को भी लोग सेकेंड हैंड खरीदने में नहीं सोचते. मार्केट में Maruti Suzuki Swift की सेकेंड हैंड कीमत 3.5-5 लाख के बीच रहती है. 

Maruti Suzuki Dzire
Maruti Suzuki Swift की तरह Maruti Suzuki Dzire को भी लोग काफी पसंद करते हैं. इसका सेकेंड हैंड प्राइस भी 3.5-4 लाख के बीच रहती है. 

Hyundai Creta
इस लिस्ट में Hyundai Creta चौथे नंबर पर है. लोग इस गाड़ी को भी काफी पसंद करते हैं. इसका सेकेंड हैंड प्राइस भी 8-10 लाख के बीच रहती है. 

Maruti Suzuki Baleno
पांचवें नंबर पर Maruti Suzuki Baleno है, इस गाड़ी पर भी लोगों को काफी भरोसा है. इस गाड़ी का सेकेंड हैंड कीमत 5-7 लाख के आसपास रहती है. 

इन पांच गाड़ियों में से आप कोई भी गाड़ी अपनी पसंद की खरीद सकते हैं, जो आपके बजट में फिट बैठ रहा हो. 

Read More
{}{}