trendingNow12472405
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

इस स्पीड पर चलाई कार तो बम की तरफ फटेगा टायर, आप भी कर रहे हैं गलती तो हो जाएं सावधान

Car Tyre Tips: कार चलाते समय टायर फटना किसी बड़े हादसे को दावत दे सकता है, ऐसे में आपको कार का टायर फटने से बचाने के लिए मैक्सिमम स्पीड की जानकारी होनी चाहिए. 

इस स्पीड पर चलाई कार तो बम की तरफ फटेगा टायर, आप भी कर रहे हैं गलती तो हो जाएं सावधान
Vineet Singh|Updated: Oct 14, 2024, 06:56 PM IST
Share

Car Tyre Tips: अगर आप अपनी कार को बहुत तेज स्पीड पर चलाते हैं, खास तौर पर हाइवेज पर तो ऐसा करना आपको मुसीबत में डाल सकता है और आप भयानक एक्सीडेंट की चपेट में आ सकते हैं. दरअसल तेज स्पीड पर कार चलाने से कार के टायर पर काफी ज्यादा दबाव पड़ता है. ऐसे में टायर में ब्लास्ट होने का खतरा काफी बढ़ जाता है. ऐसा ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए आज हम आपको उस सपेद के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे तेज आपको अपनी कार नहीं ड्राइव करनी चाहिए. 

 

टायर के फटने की संभावना बहुत हद तक उसकी क्वॉलिटी, कंडीशन और सड़क की सिचुएशन, और स्पीड पर निर्भर करती है. आमतौर पर, टायर को एक निश्चित स्पीड तक सुरक्षित रूप से चलाने के लिए डिज़ाइन किया गया होता है, जिसे टायर की स्पीड रेटिंग कहा जाता है. यह स्पीड रेटिंग हर टायर के साइडवॉल पर मेंशन होती है. ये बताती है कि टायर किस मैक्सिमम स्पीड तक सुरक्षित रहता है.

टायर के फटने का खतरा अधिक होता है जब:

स्पीड 120-130 किमी/घंटा से अधिक हो जाती है: इस गति के बाद, टायर का तापमान तेजी से बढ़ने लगता है, जिससे टायर का रबर कमजोर हो सकता है और ब्लोआउट की संभावना बढ़ जाती है.
टायर ओवर-इंफ्लेटेड (अधिक हवा भरा हुआ) हो: अधिक प्रेशर पर चलने से टायर की सतह पतली हो जाती है, और तेज स्पीड पर यह फट सकता है.
टायर पुराना या घिसा हुआ हो: पुराने और घिसे हुए टायर में नई टायर की तुलना में बहुत कम ताकत होती है और तेज गति पर यह जल्दी फट सकते हैं.

सभी टायर्स की एक फिक्स स्पीड रेटिंग होती है जैसे:

S रेटिंग: 180 किमी/घंटा तक
T रेटिंग: 190 किमी/घंटा तक
H रेटिंग: 210 किमी/घंटा तक
V रेटिंग: 240 किमी/घंटा तक

इसलिए, यह ज़रूरी है कि आप अपनी कार की स्पीड को टायर की स्पीड रेटिंग के हिसाब से लिमिटेड रखें और टायर का रेगुलर चेकअप करें. ज्यादा स्पीड पर गाड़ी चलाने से टायर फटने का जोखिम बढ़ सकता है जिससे आप एक्सीडेंट का शिकार हो सकते हैं. 

Read More
{}{}