trendingNow12610191
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Auto Expo 2025: ना स्पोक्स और ना ही कोई पैडल, फिर भी तेज रफ्तार से भागती है साइकिल; पीएम मोदी का भी खींचा ध्यान!

Auto Expo 2025: हबलेस इलेक्ट्रिक साइकिल 'Helex' भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में जमकर तारीफ बटोर रही है. इस साइकिल को देखने पीएम मोदी भी पहुंचे और साइकिल की खासियत के बारे में बात की. भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अब तक 100 से ज्यादा वाहनों को लांच किया जा चुका है. 

Auto Expo 2025: ना स्पोक्स और ना ही कोई पैडल, फिर भी तेज रफ्तार से भागती है साइकिल; पीएम मोदी का भी खींचा ध्यान!
MD Altaf Ali|Updated: Jan 21, 2025, 09:17 AM IST
Share

Auto Expo 2025: 17 जनवरी से शुरू हुई भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में तमाम कंपनियां अपनी-अपनी बेहतरीन गाड़ियों को लोगों के सामने पेश कर रही हैं. इस एक्सपो के पहले दिन पीएम मोदी भी पहुंचे थे, और इस प्रोग्राम का उद्घाटन भी किया था. एक्सपो में आंध्र प्रदेश बेस्ड 'हेलेन बाइक्स' नाम के एक स्टार्ट-अप कंपनी ने अपनी एक साइकिल एक्सपो में लगाई, जिसे देख पीएम मोदी भी हैरान हो गए. इस साइकिल की सबसे बड़ी खासियत है इसका बिना स्पोक्स वाला टायर.   

पीएम मोदी ने की तारीफ
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. ये एक्सपो 17 जनवरी से 22 जनवरी के बीच चलने वाला है. इस एक्सपो में पीएम मोदी ने भी कई स्टॉल पर विजिट किया और देश में बनने वाली नई-नई हाई टेक वाहनों को करीब से देखा. इस दौरान आंध्र प्रदेश बेस्ड स्टार्ट-अप हेलेन बाइक्स की जमकर प्रशंसा की. 

वीडियो वायरल 
'Helex' साइकिल की तरफ से उनके ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें पीएम मोदी काफी करीब से साइकिल को देख रहे हैं, और उसकी खासियत जानने की कोशिश कर रहे हैं. 

 

दुनिया की पहली फुली-इलेक्ट्रिक हबलेस साइकिल 
स्टार्ट-अप कंपनी का दावा है कि ये दुनिया की पहली फुली-इलेक्ट्रिक हबलेस साइकिल है. इस साइकिल में एक भी रिम स्पोक्स नहीं है. और ना ही इसे चलाने के लिए कोई पैडल का इस्तेमाल करना होगा. इस साइकिल में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है, जो उसको व्हील और फ्रेम से जोड़ रहा है. 

साइकिल के फीचर्स 
इवेंट्स में साइकिल का प्रोटोटाइप मॉडल को लांच किया गया है. इसे मार्केट में आने में थोड़ा वक्त लग जाएगा. इस ईवी साइकिल में हाइब्रिड पैडल मोटर, रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम, नेविगेशन असिस्टेंस,  डुअल सस्पेंशन,  थ्री-स्टेल एंटी थेफ्ट अलार्म फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं. 

Read More
{}{}