trendingNow12609072
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

कोई सनरूफ की लाइट जला रहा, तो कोई लग्जरी सीटें का उठा रहा आनंद, आम जनता ऐसी ले रही एक्सपो का मजा!

Bharat Mobility Global Expo 2025: कल से आम जनता के लिए भारत मोबिलिटी एक्सपो को खोला गया, आम जनता की एंट्री के साथ ही भारत मोबिलिटी एक्सपो में भीड़ लगातार बढ़ रही है. वहीं वहां पहुंचने के लिए भी मेट्रो में भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है.

कोई सनरूफ की लाइट जला रहा, तो कोई लग्जरी सीटें का उठा रहा आनंद, आम जनता ऐसी ले रही एक्सपो का मजा!
MD Altaf Ali|Updated: Jan 20, 2025, 12:13 PM IST
Share

Bharat Mobility Global Expo 2025: 17 जनवरी से शुरू हुई भारत मोबिलिटी एक्सपो को कल यानी 19 जनवरी से आम जनता के लिए खोल दिया गया. ऐसे में आम जनता की एंट्री से भारत मोबिलिटी एक्सपो में काफी ज्यादा संख्या में लोग जमा हो गए. लोग भारत मोबिलिटी एक्सपो में आई तमाम महंगी गाड़ियों को देखकर काफी हैरान और खुश हो रहे हैं. इस एक्सपो में 70 लाख से नौ करोड़ रुपये की महंगी गाड़ियों का कलेक्शन मौजूद है. 

लग्जरी गाड़ियों का मेला 
भारत मोबिलिटी एक्सपो में मौजूद तमाम गाड़ियां आने वाले कुछ वक्त में भारत की सड़कों पर भी देखने को मिल सकती है. इन तमाम गाड़ियों में काफी हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. ऐसा नहीं है कि इस एक्सपो में सिर्फ महंगी और लग्जरी गाड़ियों का ही कलेक्शन है, बल्कि मिडिल क्लास के लोगों को ध्यान में रखकर कम बजट की गाड़ियों को भी इस एक्सपो में लांच किया गया है. 

आम जनता के लिए बना वेकेशन एक्सपो
लग्जरी गाड़ियां एक्सपो में पहुंचे दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं. लोग गाड़ी में मौजूद फीचर्स को इस्तेमाल करके देख रहे हैं. कोई गाड़ियों की सनरूफ की लाइट जला रहा है तो कोई लग्जरी सीटें में बैठकर उसका आनंद ले रहा है. लोग लग्जरी गाड़ियों के साथ सेल्फी भी ले रहे हैं. लोग ऑटो एक्सपो को वेकेशन एक्सपो बना दिए हैं. 

BMW की मिनी कूपर
लग्जरी गाड़ियों की बात करें तो बीएमडब्ल्यू, ऑडी, मर्सिडीज, और पोर्स ने अपनी कई अलग-अलग वैरिएंट को लांच किया है. बीएमडब्ल्यू इंडिया ने मिनी कूपर एस जेसीडब्ल्यू पैक कार को लोगों को सामने इनविल किया, जो अपनी कॉमपैक्ट स्टाइल, स्पीड और प्रीमियम फीचर्स के लिए मशहूर है. कंपनी का दावा है कि ये 7.3 सेकंड में 0 -150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इस कार की एक्स शोरूम प्राइस 56 लाख रुपये है. कंपनी इसकी डिलीवरी अप्रैल से शुरू करेगी. 

 

Read More
{}{}