trendingNow12610797
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

इस बाइक की वजह से लोग पहुंच रहे हैं ऑटो एक्सपो में, कीमत इतनी कि आ जाएंगे कई कारें!

BMW S 1000 RR: देश और दुनिया की तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी-अपनी गाड़ियों को इस ग्लोबल एक्सपो में लोगों के सामने पेश किया. इस दौरान भारी संख्या में लोग भी इस एक्सपो का हिस्सा बनने पहुंचे जहां लोगों को महंगी औ लग्जरी गाड़ियों ने अपनी ओर खींचा. उनमें से एक बाइक है बीएमडब्ल्यू की एस-1000 आरआर. 

इस बाइक की वजह से लोग पहुंच रहे हैं ऑटो एक्सपो में, कीमत इतनी कि आ जाएंगे कई कारें!
MD Altaf Ali|Updated: Jan 21, 2025, 02:06 PM IST
Share

BMW S 1000 RR: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी-अपनी गाड़ियों को लांच किया है. इनमें से कुछ बाइक्स कंपनियां ऐसी है, जिसे लोग कार से ज्यादा पसंद कर रहे हैं. उनमें से एक है बीएमडब्ल्यू आर 1300 जीएसए, बीएमडब्ल्यू की पॉवरफुल इंजन और भारी-भरकम लुक लोगों को काफी पसंद आ रही है.  इस बाइक में 1300 सीसी का लिक्विड-कूल्ड बॉक्सर्ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है.  जो 145 हार्सपावर की ताकत के साथ 149 न्यूटन-मीटर का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है.

फ्यूल टैंक
कंपनी के मुताबिक इसमें 19 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जिसे आप लंबे और खराब रास्तों पर भी आसानी से चला सकते हैं. इसमें मौजूद एबीएस प्रो और राइडर असिस्टेंस सिस्टम आपको थकान महसूस नहीं होने देता है. इसका हैंडलिंग युवाओं को काफी पसंद आ रहा है. मार्केट में बीएमडब्ल्यू आर 1300 जीएसए की कीमत 22.95 लाख रुपये हैं.

कीमत
बीएमडब्ल्यू ने एस-1000 आरआर बाइक को इस ऑटो एक्सपो में लांच किया गया है. कंपनी के मुताबिक इसका एक्स शोरूम प्राइस 21.10 लाख रुपए है. बीएमडब्ल्यू की बाकी बाइक्स के मुकाबले ये काफी ज्यादा स्मूथ है. इसके फ्रंट लुक के साथ-साथ विंगलेट में भी थोड़ा सा बदलाव किया गया है. इसमें साइड फेयरिंग पर गिल्स, फ्यूल-टैंक का साइज और मुड़ा हुआ टेल सेक्श
बाइक की खूबसूरती को बढ़ा रहा है. 

एक्सपो में बाइक्स 
बीएमडब्ल्यू के अलावा भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में कई कंपनियां अपनी शानदार बाइक्स को लोगों के सामने पेश कर रही है. लोग भी इस तरह की महंगी और लग्जरी वाहनों को देखने दूर-दूर से आ रहे हैं. लोगों को कार से ज्यादा लग्जरी बाइक्स अपनी ओर खींच रही है. देश भर के युवाओं को इस तरह की बाइक काफी लुभाती है. आज भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का चौथा दिन है. 17 जनवरी से शुरू हुए इस मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में देश-विदेश की कंपनियों ने अपने गाड़ियों का अनावरण किया है.

 

Read More
{}{}