Car Buying Rule for first time buyers: अगर आप अपनी पहली कार खरीदने का मन बना रहे हैं और वो कार थोड़ी महंगी है तो आपको उसे खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. दरअसल जल्दबाजी में आप अगर कार फाइनैंस करवा लेते हैं तो इस बात की संभावना है कि आप वित्तीय रूप से परेशान हो जाएं. आप लोगों को आज हम कार खरीदने के ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो करके आप बिना बोझ के एक कार खरीद सकते हैं.
20/4/10 रूल जरूर करें फॉलो
डाउन पेमेंट: कार की कीमत का कम से कम 20% डाउन पेमेंट करने का लक्ष्य रखें. इससे आपको अपनी लोन राशि कम करने में मदद मिलेगी, जिसके आपको हर महीने एक भारी बोझ नहीं झेलना पड़ेगा.
लोन अवधि: अपने लोन की किश्त चुकाने का ड्यूरेशन 4 साल या उससे कम रखें. लोन अवधि जितनी लंबी होगी, ब्याज राशि उतनी ही ज्यादा होगी. अगर आपकी लोन अवधि कम होगी तो आपको कम ब्याज देना होगा.
मंथली एक्सपेंस: अपनी कार से जुड़े सभी खर्चों पर विचार करें, जैसे लोन की रकम, बीमा और रखरखाव. इन खर्चों का कुल योग आपके मासिक वेतन के 10% से अधिक नहीं होना चाहिए.