trendingNow12633426
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

गर्मियां शुरू होने से पहले कार में करवा लें ये 5 काम, AC से लेकर इंजन तक सब रहेगा टनाटन

Car Care Tips: गर्मियां शुरू होने में अब एक महीने से भी कम समय रह गया है, ऐसे में आपको अपनी कार में ये 5 जरूर करवा लेने चाहिए जिससे आपकी मजे से चलेगी. 

गर्मियां शुरू होने से पहले कार में करवा लें ये 5 काम, AC से लेकर इंजन तक सब रहेगा टनाटन
Vineet Singh|Updated: Feb 05, 2025, 08:08 PM IST
Share

Car Care Tips: गर्मियां शुरू होने से पहले अपनी कार की देखभाल करना बहुत जरूरी है. अगर ऐसा ना किया जाए तो आपको आए दिन कार में कुछ ना कुछ खर्च निकल सकता है. अगर आप इस खर्च से बचना चाहते हैं तो आपको आज हम उन जरूरी कामों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी गाड़ी को पूरे सीजन फिट रखेंगे. 

एसी की जांच करवाएं: गर्मियों में एसी का सही से काम करना बहुत जरूरी है. इसलिए, गर्मियों से पहले एसी की जांच करवा लें और अगर कोई समस्या हो तो उसे ठीक करवा लें। एसी में गैस की जांच करवाएं और अगर जरूरत हो तो उसे भरवा लें.

इंजन की जांच करवाएं: गर्मियों में इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ता है। इसलिए, गर्मियों से पहले इंजन की जांच करवा लें और अगर कोई समस्या हो तो उसे ठीक करवा लें. इंजन ऑयल और कूलेंट की जांच करवाएं और अगर जरूरत हो तो उसे बदलवा लें.

टायरों की जांच करवाएं: गर्मियों में टायर जल्दी गर्म हो जाते हैं. इसलिए, गर्मियों से पहले टायरों की जांच करवा लें और अगर कोई समस्या हो तो उसे ठीक करवा लें. टायरों में हवा का दबाव सही रखें और अगर टायर पुराने हो गए हों तो उन्हें बदलवा लें.

बैटरी की जांच करवाएं: गर्मियों में बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है. इसलिए, गर्मियों से पहले बैटरी की जांच करवा लें और अगर कोई समस्या हो तो उसे ठीक करवा लें. बैटरी में पानी की जांच करवाएं और अगर जरूरत हो तो उसे डलवा लें.

कूलिंग सिस्टम की जांच करवाएं: गर्मियों में इंजन को ठंडा रखना बहुत जरूरी है. इसलिए, गर्मियों से पहले कूलिंग सिस्टम की जांच करवा लें और अगर कोई समस्या हो तो उसे ठीक करवा लें. कूलेंट लेवल की जांच करवाएं और अगर जरूरत हो तो उसे बदलवा लें.

इन 5 कामों को करवाकर आप अपनी कार को गर्मियों के लिए तैयार कर सकते हैं और गर्मियों के दौरान बिना किसी परेशानी के अपनी कार का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Read More
{}{}