trendingNow12625768
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

पहले Clutch या पहले Brake, क्या दबाना चाहिए? 99% लोग करते हैं गलती

Clutch and Brake Tips: अगर आप शहर में बंपर टू बंपर ट्रैफिक में ड्राइव कर रहे हैं, तब क्या करना है. ऐसी स्थिति में कार की स्पीड बहुत ज्यादा नहीं होती, तो अगर आप पहले ब्रेक लगाएंगे तो कार बंद हो सकती है.

पहले Clutch या पहले Brake, क्या दबाना चाहिए? 99% लोग करते हैं गलती
Vineet Singh|Updated: Jan 31, 2025, 07:34 PM IST
Share

Clutch and Brake Tips: ड्राइविंग सीखने का प्रोसेस कई बार काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसा ज्यादातर मैनुअल गियरबॉक्स वाली गाड़ी में होता है क्योंकि इसे मैनेज करने के लिए आपको क्लच, ब्रेक, रेस पैडल और गियर के बीच तालमेल बिठाना पड़ता है. अगर ऐसा ना किया जाए तो आपको गाड़ी कंट्रोल करने में काफी परेशानी हो सकती है. 

ड्राइविंग सीखने में से जरूरी होता है क्लच और ब्रेक का सही इस्तेमाल जिसे सीखने में कई बार लोगों को महीनों लग जाते हैं. अगर आपने क्लच और ब्रेक का सही कॉम्बिनेशन समझ लिया तो आपको कार कंट्रोल करने में परेशानी नहीं होती है. ज्यादातर लोग इस चीज में कन्फ्यूज रहते हैं कि चलती कार में पहले क्लच दबाना चाहिए या फिर ब्रेक. अगर आप इन दोनों के सही कॉम्बिनेशन के बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इस बारे में बताने जा रहे हैं. 

जब आप हाईवे पर होते हैं, तो कार की स्पीड काफी ज्यादा होती है. ऐसी स्थिति में अगर आपको कार धीमी करनी है तो आपको पहले ब्रेक दबाने चाहिए. इसके बाद क्लच दबाकर स्पीड के अनुसार गियर को भी कम करना चाहिए. यानी हाईवे पर आपको पहले ब्रेक और फिर क्लच का इस्तेमाल करना है. 

अब बात आती है कि अगर आप शहर में बंपर टू बंपर ट्रैफिक में ड्राइव कर रहे हैं, तब क्या करना है. ऐसी स्थिति में कार की स्पीड बहुत ज्यादा नहीं होती, तो अगर आप पहले ब्रेक लगाएंगे तो कार बंद हो सकती है. इसलिए अब आपको पहले क्लच दबानी है और फिर ब्रेक को जरूरत के अनुसार अप्लाई करना है. 

ड्राइविंग में सुरक्षित रहना बहुत जरूरी होता है. आपको सड़क के नियमों का पालन करना चाहिए और सदैव सीट बेल्ट पहनी चाहिए. इसके अलावा, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करना चाहिए.

Read More
{}{}