trendingNow12723851
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

सालों से चला रहे हैं कार, लेकिन ये नहीं जानते हैं कि पहाड़ों में कार का AC बंद रखें या चालू!

Car Driving Tips: अगर आप भी पहाड़ी इलाकों में गाड़ी चलाते हैं, तो आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि आपको अपनी कार का एसी ऑन रखना है या बंद. इस बात का जवाब ज्यादातर लोगों के पास नहीं है, तो चलिए आज हम आपकी इससे जुड़ी सारी जानकारी साझा करते हैं. 

सालों से चला रहे हैं कार, लेकिन ये नहीं जानते हैं कि पहाड़ों में कार का AC बंद रखें या चालू!
MD Altaf Ali|Updated: Apr 20, 2025, 12:31 PM IST
Share

Car Driving Tips in hill Station: गर्मी का मौसम शुरू हो गया है. इस मौसम में लोग दिल्ली की गर्मी से निजात पाने के लिए कुल्लू-मनाली, नैनीताल और शिमला जैसे हिल स्टेशन पर घूमने जाते हैं. इस दौरान ज्यादातर लोग तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बहुत से लोग अपनी खुद की गाड़ी का भी इस्तेमाल करते हैं. हालांकि पहाड़ी इलाकों में गाड़ी चलाना नॉर्मल सड़क पर गाड़ी चलाने से कहीं ज्यादा मुश्किल होता है. इस दौरान इस बात का भी ध्यान रखना होता है कि कार का एसी ऑन है या ऑफ

लोगों को नहीं है इस बात की जानकारी 
कुछ लोगों का मानना है कि पहाड़ी इलाकों में ड्राइव करते समय गाड़ी का एसी बंद रखें लेकिन कुछ लोग उस दौरान अपनी गाड़ी का एसी ऑन रखते हैं. लेकिन असल में क्या सही है. इस बात की जानकारी 90 फीसद लोगों को नहीं है. तो आइए जानते हैं क्या है सही जानकारी 

इंजन पर करेगा निर्भर 
कार का एसी चलाना है या बंद कर देना है वह उस कार में इस्तेमाल होने वाले इंजन पर निर्भर करता है. अगर आपकी गाड़ी में पेट्रोल-डीजल इंजन लगा है तो वह एसी ऑन होने पर भी चढ़ाई कर लेता है. लेकिन अगर आपकी गाड़ी में सीएनजी इंजन का इस्तेमाल हुआ है तो आपको चढ़ाई करते वक्त कार के एसी को बंद कर देना चाहिए.

कोशिश करें एसी बंद हो
पेट्रोल कार की तुलना में सीएनजी कार का पिकअप कम होता है. इसलिए अगर आप पहाड़ी इलाकों में सीएनजी कार के एसी को ऑन करते हैं तो कार को चढ़ाई करने में काफी दिक्कत का सामना करना पडे़गा. इसके अलावा अगर आपकी गाड़ी में पेट्रोल-डीजल इंजन का भी इस्तेमाल हो रहा है, तब भी आप अपनी कार के एसी को बंद रखें, ताकि आपकी गाड़ी पर कम प्रेशर पड़े. 

 

Read More
{}{}