trendingNow12627927
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

क्लच और ब्रेक पर रखते हैं पूरा पैर तो हो जाएं सावधान! हादसे को दे रहे हैं न्योता

Car Tips and Tricks: बहुत सारे लोग कार के क्लच और ब्रेक पर पूरा पैर रखकर अप्लाई करते हैं, ऐसे में कार को कंट्रोल करना कई बार काफी मुश्किल हो सकता है जिसके बारे में हर कार ऑनर को जानकारी होनी चाहिए. 

क्लच और ब्रेक पर रखते हैं पूरा पैर तो हो जाएं सावधान! हादसे को दे रहे हैं न्योता
Vineet Singh|Updated: Feb 02, 2025, 12:37 PM IST
Share

Car Tips and Tricks: कार चलाते समय कुछ लोग क्लच और ब्रेक पर पूरा पैर रख देते हैं, अगर आप भी ऐसा करते हैं तो ये हादसों को दावत देता है. ऐसा क्यों है और इसके पीछे क्या  वजह है, अगर इस बारे में आप नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इस बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. 

सुरक्षा: क्लच और ब्रेक पर पूरा पैर रखने से आप सड़क पर अचानक होने वाली किसी भी स्थिति के लिए प्रतिक्रिया करने के लिए तैयार नहीं रह पाते हैं। इससे दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है.

आराम: क्लच और ब्रेक पर पूरा पैर रखने से आपके पैरों में थकान हो सकती है। इससे ड्राइविंग करते समय आपका ध्यान भटक सकता है.

नियंत्रण: क्लच और ब्रेक पर पूरा पैर रखने से आप गाड़ी पर ठीक से नियंत्रण नहीं रख पाते हैं। इससे गाड़ी चलाना मुश्किल हो सकता है.
क्या करें?

क्लच और ब्रेक पर केवल उतना ही पैर रखें जितना ज़रूरी है.

जब आप क्लच या ब्रेक का इस्तेमाल न कर रहे हों तो अपना पैर फर्श पर रखें.

गाड़ी चलाते समय आरामदायक जूते पहनें.

 

 

 

 

Read More
{}{}