trendingNow12745552
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

कहीं ऐसे तो नहीं दबा रहे गाड़ी का क्लच, भारी-भरकम नुकसान करवा लेंगे आप

Car Care Tips: अगर आप कार में क्लच का इस्तेमाल गलत तरीके से करते हैं तो यकीन मानिए इसे ना सिर्फ इंजन पर असर पड़ता है बल्कि माइलेज भी कम होता है.

कहीं ऐसे तो नहीं दबा रहे गाड़ी का क्लच, भारी-भरकम नुकसान करवा लेंगे आप
Vineet Singh|Updated: May 06, 2025, 07:07 PM IST
Share

Car Tips and Tricks for Clutch Pressing: बहुत सारे कार ओनर्स ऐसे हैं जो ड्राइव करते समय आधा क्लच दबाकर गाड़ी चलाते हैं. ऐसा करने से कार को किस तरह से नुकसान होता है इस बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. 

क्लच प्लेट को हो सकता है भारी नुकसान 

आपको शायद ये बात पता नहीं होगी लेकिन जब आप क्लच आधा दबाकर ड्राइव करते हैं तो इससे फ्रिक्शन क्रिएट होता रहता है जिसकी वजह से क्लच प्लेट जल्दी खराब हो जाती है और बदलवाने में आपको तकरीबन 8 से 10 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं. इससे आपका बजट बिगड़ सकता है.

गियरबॉक्स हो सकता है परमानेंट डैमेज 

क्लच आधा दबाकर ड्राइवर करने की वजह से ट्रांसमिशन पर लोड बढ़ जाता है जिससे गियरबॉक्स की लाइफ कम होने लगती है या फिर इसमें किसी तरह का डैमेज भी हो सकता है.

इंजन हो सकता है डैमेज 

जाहिर सी बात है कि आप अगर आधे क्लच पर गाड़ी ड्राइव कर रहे हैं तो इसकी वजह से इंजन पर दबाव पड़ने लगता है जिसकी वजह से इंजन का फ्यूल कंजम्प्शन कॉफी ज्यादा बढ़ जाता है और माइलेज कम हो जाता है. 

ओवरहीटिंग कर से इंजन पर पड़ता है प्रभाव 

लगातार क्लच और इंजन पर दबाव पड़ने की वजह से इंजन ओवरहीटिंग होती है जो इंजन के लिए खतरनाक है और इससे लॉन्ग टर्म पर इंजन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. 

Read More
{}{}