trendingNow12629094
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

अगर देना पड़ा है अलग से इलेक्ट्रिक स्कूटर के चार्जर का पैसा, तो कंपनी देगी उसका रिफंड, ऐसे करें क्लेम?

Electric Scooter Charger: अगर आपने मार्च 2023 से पहले OLA, Ather, TVS या फिर Hero की स्कूटर खरीदी है, और आपने इनके चार्जर के लिए अलग से पैसे दिए थे. तो कंपनी आपको चार्जर के पैसे रिफंड करेगी. आप चार्जर के फूल रिफंड के लिए एलिजिबल हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा नियम

अगर देना पड़ा है अलग से इलेक्ट्रिक स्कूटर के चार्जर का पैसा, तो कंपनी देगी उसका रिफंड, ऐसे करें क्लेम?
MD Altaf Ali|Updated: Feb 03, 2025, 09:32 AM IST
Share

Electric Scooter Charger Refund Policy: अगर आपने पिछले साल मार्च 2023 से पहले OLA, Ather, TVS या फिर Hero कंपनी की स्कूटर खरीदी है. और आपने इन स्कूटर्स के चार्जर के लिए अलग से पैसे दिए हैं. तो कंपनी आपको इसके पैसे वापस करेगी. कंपनी ने इस योजना को जून 2023 से शुरू किया था, जो अप्रैल 2025 तक वैलिड है. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है, जिसके जरिए आप कंपनी से चार्जर के पैसे रिफंड करवा सकते हैं. 

चार्जर का रसीद
अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद रसीद या बिल कंपनी के डीलर के पास जमा करें, जिसमें चार्जर के लिए जमा किए गए पैसों का जिक्र हो. 

बैंक की जानकारी 
रिफंड पाने के लिए अपने बैंक खाते की जानकारी दें, जैसे कैंसिल चेक या पासबुक की कॉपी, कंपनी उस पर आपके पैसे रिफंड करेगी.

वेबसाइट से अपडेट 
रिफंड प्रक्रिया शुरू करने के लिए कंपनी के ग्राहक सेवा केंद्र, डीलरशिप, या आधिकारिक वेबसाइट के जरिए उनसे संपर्क करें. 

 रिफंड क्लेम
कंपनियों ने कई माध्यमों से ग्राहकों को रिफंड की जानकारी दी है. लेकिन यदि आपने अभी तक रिफंड क्लेम नहीं किया है, तो जल्द से जल्द ऊपर बताए गए तरीकों को अपनाकर अपना रिफंड क्लेम कर लें. 

चार्जर की कीमत 
भारत में किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर के चार्जर की कीमत उसके किलोवॉट और पॉवर पर निर्भर करता है. वहीं कंपनी अपने क्वालिटी के हिसाब से भी चार्जर की कीमत तय करती है. आमतौर पर एक नार्मल इलेक्ट्रिक स्कूटर के चार्जर की कीमत 2 हजार से 5 हजार के बीच होता है. 

 

Read More
{}{}