trendingNow12819735
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

बिना ड्राइवर के खुद चलकर खरीदार के घर पहुंची कार; Elon Musk के बर्थ-डे पर टेस्ला का कमाल

 Elon Musk के बर्थ-डे पर टेस्ला ने कमाल कर दिया. सेल्फ ड्राइव कार की पहली डिलीवरी टेक्सास में हुई.ट्रैफिक सिग्नल पर, किसी कार या आदमी के सामने आते ही ये कार रुक जाती है.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Jun 28, 2025, 11:32 PM IST
Share

Driver Less car:दुनिया में पहली बार ऐसा हुआ जब कार फैक्ट्री से बिना ड्राइवर के खुद चलकर खरीदार के घर पहुंच गई. Elon Musk ने अपने जन्मदिन पर टेस्ला की ऑटोनॉमस यानी अपने-आप चलने वाली कार की डिलीवरी की. सेल्फ ड्राइव कार की पहली डिलीवरी टेक्सास में हुई.ये कार बिना ड्राइवर या रिमोट ऑपरेटर के पार्किंग प्लेस, हाईवे और शहर की सड़कों से होते हुए अपने डेस्टिनेशन तक पहुंची.

ट्रैफिक में रुक जाती है कार

ट्रैफिक सिग्नल पर, किसी कार या आदमी के सामने आते ही ये कार रुक जाती है. ट्रैफिक के हर नियम का पालन करते हुए बेहद सुरक्षित तरीके से कार अपने मालिक के घर पहुंच जाती है. भारत में अभी इस कार की बिक्री नहीं हो रही है.अगर आप ये ऑटोनॉमस कार खरीदना चाहते हैं तो इसके रियर व्हील ड्राइव वैरिएंट के लिए 34 लाख रुपए और परफॉर्मेंस वर्जन के लिए 51 लाख रुपए खर्च करने होंगे.

आप ऐसे समझिए की भारत में जीतनी कीमत में टोयोटा फॉर्च्यूनर या ऑडी क्यू 3 जैसी कार आती है उतनी ही कीमत में टेस्ला की ये पूरी ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक कार को खरीदा जा सकता है. टेस्ला की कार में 534 हॉर्स पावर का इंजन है. ये कार 3 दशमलव 5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है. एक बार चार्ज करने पर ये 455 किलोमीटर चलती है.

कार में कंफर्ट का भी पूरा ख्याल रखा गया है. इसकी चौड़ाई 1 दशमलव 92 मीटर, व्हीलबेस 4 दशमलव 79 और बूट स्पेस 854 लीटर है. टेस्ला का दावा है कि ये कार सुरक्षा के हर मानदंड पर खरी उतरती है. इस तकनीक को भारत आने में वक्त लगेगा.

ये भी पढ़िए 

इस छोटी सी भूल से AC मशीन हो जाएगी तबाह; इस्तेमाल करने के बाद 85% लोग दोहराते हैं गलती!

ये है ऑल इन वन प्लान! Netflix, Amazon Prime और JioHotstar के साथ कॉलिंग और SMS का भी मजा 

Read More
{}{}