trendingNow12779944
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

क्लच या ब्रेक, कार रोकने के लिए पहले क्या दबाना चाहिए?

Car Tips: अगर आप कार रोकने के लिए सही प्रोसेस फॉलो नहीं करते हैं तो आप अनजाने में अपनी कार की लाइफ कम कर रहे हैं. 

क्लच या ब्रेक, कार रोकने के लिए पहले क्या दबाना चाहिए?
Vineet Singh|Updated: May 30, 2025, 07:47 PM IST
Share

Car Tips and Tricks for Drivers: अगर आप कार रोकने के लिए कभी क्लच पहले लगाते हैं या कभी ब्रेक पहले अप्लाई करते हैं और ये प्रोसेस इसे ही लगातार रिपीट करते रहते हैं तो आप कार के इंजन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. दरअसल आपको अंदाजा भी नहीं होगा लेकिन ऐसा करके आप कार में बड़ी समस्या पैदा कर लेंगे. 

कार रोकने के लिए पहले कौन सा पैडल अप्लाई करें

अगर आप कार को रोकना चाहते हैं और आपको सबसे पहले कौन सा पैडल अप्लाई करना है इस बारे में आप कन्फ्यूज हैं तो आपको ये समझने की जरूरत है की ये अलग-अलग स्थितियों पर निर्भर करता है जिनके बारे में आपको पहले  ही जानकारी होनी चाहिए नहीं तो आप अपना नुकसान करवा लेंगे. 

तेज स्पीड में 

अगर आप तेज स्पीड में हैं तो आपको सबसे पहले हल्का सा ब्रेक अप्लाई करना चाहिए जिससे कार के इंजन पर दबाव नहीं पड़ता है और इसी बीच आपको गियर बदलने से पहले क्लच अप्लाई करना चाहिए और फिर गियर बदल देना चाहिए. 

कम स्पीड में 

अगर आप कम स्पीड में अपनी कार चला रहे हैं तो आपको सबसे पहले क्लच अप्लाई करना चाहिए और ऐसा करने के बाद आपको गियर डाउनशिफ्ट करना चाहिए और ऐसा करते हुए आपको कार रोकने का प्रोसेस पूरा करना चाहिए. 

 

 

Read More
{}{}