trendingNow12862117
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

V8 इंजन, मस्कुलर लुक और रफ्तार का तूफान! 1969 की ये धांसू कार, जो 2025 में भी करती है लोगों के दिलों पर राज

ford mustang: कुछ कार दुनिया में ऐसी हैं जो भले हीं पुरानी हो पर उनका क्रेज आज तक खत्म नहीं हुआ, आज हम फोर्ड मस्टैंग 1969 मॉडल के बारे में बताएंगे जिसको खरीदना आज भी लोगों का सपना होता है   

V8 इंजन, मस्कुलर लुक और रफ्तार का तूफान! 1969 की ये धांसू कार, जो 2025 में भी करती है लोगों के दिलों पर राज
Zee News Desk|Updated: Jul 31, 2025, 11:44 AM IST
Share

ford: फोर्ड की शुरूवात 1903 में किया गया था, इस कंपनी के फाउंडर का नाम हेनरी फोर्ड था, फोर्ड मोटर्स अपनी दमदार इंजन और आक्रामक डिजाइन के लिए जानी जाती है, इस कंपनी ने कई अच्छी कार बनाई पर इनके द्वारा बनाई गई मस्टैंग कार ने पुरे अमेरिका में बहुत सुर्खियां बटोरी थी, फोर्ड ने मस्टैंग बनाने की शुरुवात 1964 की थी, आगे चलकर 1969 में इसी फोर्ड मस्टैंग का एक और मॉडल लॉन्च हुआ जिसने सिर्फ अमेरिका ही नहीं पुरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया था, इस कार को केवल उस समय में भी नहीं आज भी लोग खरीदना चाहते हैं, इस अब तक के सबसे आइकोनिक कारों में से एक माना जाता है 

डिजाइन 
मस्टैंग के इस मॉडल में पहले के मॉडल से कुछ अलग पेश किया गया था, 1969 मस्टैंग का डिजाइन पहले के मुकाबले ज्यादा लंबा और चौड़ा था, इसके फ्रंट ग्रिल को पहले से बड़ा बनाया गया था जिसके कारण ये काफी हैवी लगती थी, इस कार का लुक बेहद स्टाइलिश और मस्कुलर था जिसके कारण लोग इसे पसंद करते थे, सिर्फ स्टाइलिश ही नहीं इसमें कमाल के ताकतवर इंजन का इस्तेमाल किया गया था

इंजन और परफॉर्मेंस
1969 फोर्ड मस्टैंग के इंजन को कई ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया था, इसका बेस मॉडल 200 क्यूबिक इंच का 6-सिलेंडर इंजन  के साथ आता था, साथ ही इसके Boss 429 वेरिएंट में सबसे ताकतवर इंजन का इस्तेमाल किया गया था, इस कार को NASCAR रेसिंग के लिए तैयार किया गया था इसमें जो इंजन लगा था वो बहुत भारी था जिसके फोर्ड मोटर्स को काफी बदलाव करने पड़े थे

V8 इंजन
फोर्ड मोटर्स ने 1969 मस्टैंग Mach 1 लॉन्च किया था जिसकी परफॉर्मेंस ने पूरी दुनिया में नाम कमाया था, इसमें स्पोर्टी स्ट्राइप्स, स्पेशल बैजिंग और तेज रफ्तार देने वाला V8 इंजन का इस्तेमाल किया गया था

अगर आप कार प्रेमी हैं तो आप इस कार को जरूर खरीदना चाहते होंगे पर कंपनी ने इस मॉडल को बनाना बंद कर दिया है पर अगर आपको खरीदना है तो सेकेंड हैंड खरीद सकते हैं

Read More
{}{}