Hero Destini 125 Launched: भारतीय मार्केट में हीरो के ग्राहकों के लिए Hero Destini 125 को लॉन्च कर दिया गया है. इसको साल 2024 में लोगों के सामने रिवील किया गया था. 125 सीसी में ये हीरो का नया और अपडेटेड वर्जन है. नई हीरो डेस्टिनी 125 को स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ-साथ कई जबरदस्त फीचर्स से लैस किया गया है. हीरो ने अपने नए स्कूटर में वहीं पुराने 124.6cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर का इस्तेमाल किया है. ये इंजन 9 PS की पावर और 10.4 Nm टॉर्क जनरेट करता है. हीरो ने इसमें CVT जैसे फीचर्स भी शामिल किए हैं.
परफार्मेंस और डिजाइन
परफार्मेंस के साथ-साथ इसको कंपनी ने नए डिजाइन में लांच किया है. इसमें H-इन्सिग्निया के साथ स्टाइलिश LED हेडलाइट को शामिल किया गया है. इल्यूमिनेटेड स्टार्ट बटन के साथ इस स्कूटर में टर्न इंडिकेटर्स वाले फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें स्कूटर में सिर्फ आगे के पहिए में 190mm डिस्क ब्रेक दिया गया है. वहीं पीछे का पहिया 12 इंच मोटा है. इसमें हीरो की स्पेशल i3S स्टॉप/स्टार्ट फ़ीचर दिया गया है.
माइलेज और कलर
माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि नई डेस्टिनी एक लीटर पेट्रोल में 59 किलोमीटर तक का माइलेज देनी की ताकत रखती है. इसे तीन अलग-अलग रंगों में लांच किया गया है. इसे तीन अलग-अलग मॉडल्स में भी लांच किया गया है, जो VX, ZX और ZX+ है. इसके टॉप मॉडल को पूरी तरह से डिजिटल बनाने की कोशिश की गई है. इसको स्मार्टफोन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ लैस किया गया है.
कीमत
कीमत की बात करें तो VX की एक्स-शोरूम कीमत 80,450 रुपये है. वहीं ZX की एक्स-शोरूम कीमत 89,300 रुपये और ZX+ की एक्स-शोरूम कीमत 90,300 रुपये हैं.