trendingNow12642572
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Hyundai Creta EMI: 12 लाख की हुंडई क्रेटा को खरीदने के लिए कितना देना पड़ेगा डाउन पेमेंट और कैसा होना चाहिए EMI प्लान्स!

Hyundai Creta on Down Payment: हुंडई क्रेटा एक बेस्ट फैमिली कार है, जिसकी ऑन-रोड कीमत 12 लाख 80 हजार रुपये है. आज हम आपको बताएंगे कि इसको खरीदने के लिए आपको कितना डाउन पेमेंट करना पड़ेगा और हर महीने की EMI कितनी बनेगी, आइए जानते हैं. 

Hyundai Creta EMI: 12 लाख की हुंडई क्रेटा को खरीदने के लिए कितना देना पड़ेगा डाउन पेमेंट और कैसा होना चाहिए EMI प्लान्स!
MD Altaf Ali|Updated: Feb 12, 2025, 07:35 AM IST
Share

Hyundai Creta EMI Process: भारत में हुंडई की गाड़ियों का काफी क्रेज है. लोग हुंडई की गाड़ियों की मजबूती और पॉवर से काफी खुश रहते हैं, हुंडई की क्रेटा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट में है. हालांकि ये थोड़ी महंगी गाड़ी है, लेकिन लोग इसके बेहतरीन फीचर्स और माइलेज के लिए इतना खर्च करने के लिए तैयार हो जाते हैं. अगर आप भी हुंडई क्रेटा खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको इसका पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं. 

कीमत और डाउन पेमेंट
अगर आप एक नौकरीपेशा इंसान हैं और आपके लिए हुंडई क्रेटा खरीदने के लिए वन टाइम पेमेंट करना मुमकिन नहीं है तो आप इसे डाउन पेमेंट पर लेकर इसका एक मामूली सा रकम किस्त के तौर पर कटवा सकते हैं. आपको बता दें कि दिल्ली में क्रेटा की ऑन-रोड प्राइस 12 लाख 80 हजार रुपये है. इसको खरीदने के लिए आपको 
1.5 लाख रुपये डाउन पेमेंट करने के बाद बाकी पैसों की किस्त बनवानी होगी. आम तौर पर कोई भी बैंक 9.8 फीसद पर कार लोन मुहैया कराता है. 

EMI और सैलरी  
अगर आप लोन की रकम 4 साल के लिए लेते हैं तो आपको 9.8 फीसद की दर से हर महीने 28 हजार रुपये बैंक को चुकाने पड़ेंगे. इसके लिए आपकी मासिक सैलरी  कम से कम 80 हजार रुपये होनी चाहिए. 

इंजन 
हुंडई क्रेटा एक बेस्ट फैमिली कार है. इस कार को कंपनी ने 1.5-लीटर के तीन इंजन वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया है. इसमें नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, एक टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन के अलग-अलग वैरिएंट मिल जाते हैं. इसके अलावा इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन, इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल जाता है. 

सेफ्टी फीचर्स 
इस कार में आपको ADAS लेवल-2 की सेफ्टी मिल जाती है, वहीं इसमें 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीटें, पावर्ड ड्राइवर सीट के साथ-साथ और भी बहुत कुछ मिल जाता है. इस कार का मार्केट में मौजूद किआ सेल्टोस, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से सीधा मुकाबला है. 

Read More
{}{}