trendingNow12608606
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

कितनी तनख्वाह वाले लोग ले सकते हैं टाटा की नई Nexon, समझें पूरा EMI प्रोसेस?

Tata Nexon Loan Process: अगर आप भी इस साल टाटा की नेक्सन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको ये जानना बेहद जरूरी है कि आपकी महीने की कितनी सैलेरी होनी चाहिए, और कैसे आप इसे EMI पर ले सकते हैं?

कितनी तनख्वाह वाले लोग ले सकते हैं टाटा की नई Nexon, समझें पूरा EMI प्रोसेस?
MD Altaf Ali|Updated: Jan 20, 2025, 06:40 AM IST
Share

Tata Nexon EMI Process: साल की शुरुआत में ही टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर एसयूवी नेक्सन की कीमतों में काफी इजाफा कर दिया था, लेकिन कंपनी ने इसके बेस मॉडल्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 8 लाख रुपये ही है. ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कोई अच्छी कार खरीदने की तो टाटा की नई Nexon आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है. अगर आप टाटा की नई Nexon खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आईए समझाते हैं कि कैसे आप ईएमआई के जरिए इस कार को खरीद सकते हैं. 

टाटा की नेक्सन का दिल्ली में ऑन-रोड प्राइस 9.19 लाख रुपये से शुरू होता है. ऐसे में अगर आपने डीलर्स से 1 लाख डाउनपेमेंट के जरिए इसे खरीदा है तो आपको लोन के रूप में बाकी पैसा चुकाना होगा. 

कितना लोन लेना पड़ेगा?
इसके लिए आपको बाकि के 8.19 लाख रुपये का लोन लेना होगा. मान लिजिए आपको ये लोन 8.8 फीसद की ब्याज दर से मिलती है तो आपको 3 साल तक 25 हजार रुपये महीने की किस्त देनी पड़ेगी. इस तरह आप तीन साल में बैंक को ब्याज और मूलधन मिलाकर कुल 11.50 लाख रुपये चुकायेंगे. वहीं अगर आप डाउनपेमेंट ज्यादा करते हैं तो आपको कम ब्याज चुकाना होगा. 

कितनी होनी चाहिए महीने की तनख्वाह?
हालांकि सभी बैंकों के ब्याज दर अलग-अलग होते हैं, और लोन पर ब्याज आपके सिविल स्कोर पर भी निर्भर करता है. इसलिए कार लोन लेने से पहले आप किसी बैंक से पूरी जानकारी ले लें. यहां आपको बता दें कि अगर आपकी महीने की तनख्वाह 60 हजार से 1 लाख रुपये के बीच की है, तभी आप टाटा नेक्सन खरीदने की प्लानिंग करें. दूसरे को देखकर जज्बात में आकर किसी तरह का कोई कदम ना उठाएं. 

क्या है कार की खासियत? 
टाटा नेक्सन पांच लोगों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है. इसमें काफी अच्छा हेडरूम और लेगरूम दिया गया है. इसके साथ ही ये टाटा की मजबूती के साथ आते हैं. इसको  भारत एनसीएपी में पांच स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिला है.  इस कार में आपको 6 एयरबैग्स मिल जाते हैं, इसके साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज,  360-डिग्री कैमरा, और ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

 

Read More
{}{}