trendingNow12862334
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

भारत की पहली देसी कंपनी जिसने रच दिया था इतिहास, बनाई थी वो एम्बेसडर कार जो बन गई थी रुतबे की पहचान!

Ambassador: आज हम आपको भारत की सबसे पुरानी कार कंपनी के बारे में बताएंगे, इस कंपनी ने भारत की सबसे पहली कार बनाई थी जिसका नाम एम्बेसडर था, इस कार को 1957 में लॉन्च किया गया था   

भारत की पहली देसी कंपनी जिसने रच दिया था इतिहास, बनाई थी वो एम्बेसडर कार जो बन गई थी रुतबे की पहचान!
Zee News Desk|Updated: Jul 31, 2025, 02:27 PM IST
Share

Hindustan Motors: भारत की सबसे पुरानी कार कंपनी का नाम हिंदुस्तान मोटर्स है जिसने भारत की सबसे मशहूर गाड़ी एम्बेसडर को बनाया था जिसका क्रेज आज भी है, हिंदुस्तान मोटर्स की स्थापना 1942 में की गई थी जिस समय ये कंपनी बनी थी उस समय भारत में कारों का निर्माण नहीं होता था, ज्यादातर कारें विदेशों से मंगाई जाती थीं, ऐसे समय में कोलकाता के इस कंपनी ने कार बनाने की जिम्मेदारी ली थी, इन्होंने शुरुआत में बिड़ला ग्रुप के सहयोग से कार को बनाना शुरू किया था 

  1.  
  2.  

1957 में एम्बेसडर 
इस कंपनी ने 1957 में एक ब्रिटिश कार के डिजाइन पर बनी हुई एम्बेसडर कार को भारत में लॉन्च किया था, ये कार भारत में बनी पहली मेड इन इंडिया कार थी, एम्बेसडर के बनते ही इसको सरकारी अफसरों दफ्तरों, मंत्रियों और टैक्सी सेवाओं में इस्तेमाल किया जाने लगा, जिसके बाद दिन प्रतिदिन इसकी लोकप्रियता बढ़ती चली गई 

इंजन
हिंदुस्तान मोटर्स द्वारा बनाए गए एंबेसडर में 1.5-लीटर का इंजन लगा था, जिससे 35 bhp की पावर जनरेट होती थी. उस समय की ये सबसे ताकतवर गाड़ी में से एक थी. ये कमाल की गाड़ी सालों तक इंडियन मार्केट की शान रही, देश के ज्यादातर बड़े राजनेता इसी कार को ही खरीदना चाहते थे

डिजाइन 
हिंदुस्तान मोटर्स की एंबेसडर कार का आकार बड़ा था, एंबेसडर में  राउंड हेडलाइट्स, क्रोम ग्रिल और  रेट्रो डिजाइन दिया गया था, काफी समय बाद इन्होंने अपनी डिजाइन नहीं बदला, इस गाड़ी का इंटीरियर कमाल का था, जिसके कारण राजनेता इस काफी पसंद करते थे, एंबेसडर में बोस्टेड प्लश सीट्स और एम्पल लेगरूम दिया गया था, साथ ही ये कार ट्रैवल करने के लिए काफी कंफर्टेबल थी, इस गाड़ी में पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए थे.

Encore 
हिंदुस्तान मोटर्स ने एंबेसडर के आखिरी वर्जन का नाम Encore रखा था जिसे 2013  में लॉन्च किया गया था,  इस गाड़ी में BS4 इंजन को लगाया गया था, आखिरकार, 2014 में हिंदुस्तान मोटर्स ने एम्बेसडर का प्रोडक्शन बंद कर दिया था

 

Read More
{}{}