trendingNow12727714
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Ferari Burnt in Japan:10 सालों की जमा पूंजी से खरीदी थी Ferrari कार, पहली राइड में ही हो गई जलकर खाक!

Ferrari Car Burnt to Ashes: जापान के रहने वाले एक शख्स ने अपनी पूरी जिंदगी की जमा पूंजी लगाकर Ferrari कार खरीदी थी. लेकिन बदकिस्मती से गाड़ी में शोरूम से निकालते ही आग लग गई. देखें क्या है पूरा मामला 

Ferari Burnt in Japan:10 सालों की जमा पूंजी से खरीदी थी Ferrari कार, पहली राइड में ही हो गई जलकर खाक!
MD Altaf Ali|Updated: Apr 23, 2025, 12:09 PM IST
Share

Ferrari Car Burnt to Ashes: जापान के एक म्यूजिक प्रोड्यूसर होनकोन ने अपनी 10 साल की कमाई लगाकर अपनी फेवरेट कार Ferrari 458 Spider खरीदी थी. इस कार की कीमत करीब 26 करोड़ रुपये बताई जा रही है. अपनी फेवरेट कार खरीदकर होनकोन काफी खुश था, लेकिन जैसे ही होनकोन शोरुम से गाड़ी लेकर सड़क पर उतरा उसमें आग लग गई और देखते ही देखते गाड़ी जलकर खाक हो गई. इस घटना से शख्स काफी दुखी है और सदमे में चला गया है. 

क्या है पूरा मामला? 
जानकारी के मुताबिक डिलीवरी के महज एक घंटे के अंदर फरारी के इंजन में आग लग गई और वह पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होनकोन नाम के एक म्यूजिक प्रोड्यूसर ने अपनी 10 साल की कमाई से 26 करोड़ रुपये की Ferrari 458 Spider खरीदने पहुंचा था. शख्स शोरुम से गाड़ी खरीदकर काफी खुश था. इसके बाद वह गाड़ी लेकर टोक्यो की सड़कों पर घूमने निकल गया. कुछ देर बाद अचानक गाड़ी के इंजन से धुआं निकलने लगा, हालांकि कार में किसी तरह की कोई टक्कर नहीं हुई थी. धुआं देखते ही होनकोन अपनी कार से नीचे उतर गया. इसके बाद महज 20 मिनट के अंदर होनकोन की फेवरेट कार आग के गोले में तब्दील हो चुकी थी. 

होनकोन ने किया पोस्ट
इस घटना की जानकारी होनकोन ने अपने सोशल मीडिया (X) पर दी है. उन्होंने अपनी जलती हुई कार की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि "जैसे ही मैंने कार खरीदी, उसके महज एक घंटे बाद ही व जलकर खाक हो गई". उन्होंने कहा कि "मुझे लगता है कि पूरे जापान में मैं ही एक इकलौता ऐसा इंसान हूं, जिसे इस परेशानी से गुजरना पड़ा है. मैं सच में बेहद डरा हुआ हूं, क्योंकि यह कार फट भी सकती थी."

Read More
{}{}