trendingNow12733441
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

टोयोटा के इस लग्जरी एमपीवी की दीवानी हुई कियारा और कृति, फीचर्स देख आमिर भी हुए थे हैरान!

Toyota Vellfire: बॉलीवुड की मिनी कृति सेनन (Kriti Sanon) और प्रीति कियारा आडवाणी (Kiara Advani)  अब टोयोटा की लग्जरी एमपीवी वेलफायर (Toyota Vellfire) की मालकिन बन गई है. कियारा के पति और बॉलीवुड के शेरशाह सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उन्हें ये कार गिफ्ट में दी है. वहीं कृति ने खुद इसे अपने लिए खरीदा है. आइए जानते हैं इस कार के फीचर्स के बारे में 

टोयोटा के इस लग्जरी एमपीवी की दीवानी हुई कियारा और कृति, फीचर्स देख आमिर भी हुए थे हैरान!
MD Altaf Ali|Updated: Apr 28, 2025, 09:22 AM IST
Share

Kiara Advani And Kriti Sanon Buys Toyota Vellfire: बॉलीवुड की दो मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और कृति सेनन (Kriti Sanon)  के घर टोयोटा की लग्जरी एमपीवी वेलफायर आई है. इस गाड़ी का लुक काफी ज्यादा खूबसूरत है. हाल के दिनों में बॉलीवुड कलाकारों के बीच इस वेलफायर की काफी ज्यादा डिमांड है. ये कार अपनी कंफर्ट और बेहतरीन फीचर्स के लिए जाना जाता है. 

चलता-फिरता 5 स्टार होटल 
टोयोटा वेलफायर को चलता-फिरता 5 स्टार होटल कहा जाता है. इस कार के टॉप मॉडल वीआईपी एग्जिक्यूटिव लॉन्ज की कीमत 1.52 करोड़ रुपये से ज्यादा है. ये एक 7 सीटर बेस्ट एमपीवी है, जिसमें ऐशो-आराम की सारी चीजें मौजूद हैं. इस कार के बैक सीट में भी इतना स्पेस है कि आप आराम से पीछे सोकर सफर के मजे ले सकते हैं. कियारा और कृति के अलावा कई बिजनेसमैन और फिल्मी सितारों के पास ये एमपीवी है. इनमें साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल, आमिर खान, खिलाड़ी अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय और अजय देवगन के पास ये कार है. 

टोयोटा वेलफायर का इंजन
टोयोटा वेलफायर में 2487 सीसी की 4-सिलिंडर DOHC सेल्फ चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन मिलता है. जो 193 पीएस की पावर और 240 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क निकालने की ताकत रखता है. इस कार में आपको सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिलता है. इतनी पावरफुल और फीचर्स होने के बावजूद इस कार का माइलेज 19 kmpl है. इस कार की टॉप स्पीड 170 किलोमीटर प्रति घंटे की है. 

टोयोटा वेलफायर के फीचर्स
टोयोटा वेलफायर में 14 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ 15 स्पीकर वाला जेबीएल ऑडियो सिस्टम, फुल टीएफटी मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले पैनल, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, हेडअप डिस्प्ले, 14 इंच का रियर एंटरटेनमेंट डिस्प्ले,  वन टच पावर स्लाइड रियर डोर, मसाज फंक्शन वाली सीटें, एंबिएंट लाइटिंग, ओटोमन के साथ एक्स्ट्रा लार्ज कैप्टन सीट, अलग-अलग सनरूफ, लेदर सीट, 6 एयरबैग्स, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, कनेक्टेड कार फीचर्स, लेन कीप असिस्ट, पैनोरमिक व्यू मॉनिटर और स्पॉट व्यू मॉनिटर के साथ-साथ बहुत सारी फीचर्स मौजूद हैं. 

Read More
{}{}