trendingNow12614612
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Maharashtra: पहले करो पार्किंग का इंतजाम, फिर खरीदना कार; फडणवीस सरकार ने क्यों उठाया ये कदम!

Maharashtra Parking Rules: अब महाराष्ट्र की सड़कों पर नहीं होगी पार्किंग, सरकार ने कार खरीदने वालों की दिया आदेश, पहले पार्किंग का इंतजाम करो फिर गाड़ी खरीदना. क्या है पूरा मामला?

Maharashtra: पहले करो पार्किंग का इंतजाम, फिर खरीदना कार; फडणवीस सरकार ने क्यों उठाया ये कदम!
MD Altaf Ali|Updated: Jan 24, 2025, 10:34 AM IST
Share

Maharashtra Parking Rules: महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार राज्य में ट्रैफिक की समस्या से निजात पाने के लिए नई पॉलिसी पर विचार कर रही है. इस पॉलिसी के जरिए कार खरीदने से पहले डीलर्स को पार्किंग स्पेस की जानकारी देना जरूरी होगा. इस बारे में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि "मुंबई में ट्रैफिक को कम करने के लिए सरकार इस तरह का फैसला ले रही है. 

क्या है सरकार का पार्किंग नियम 
उन्होंने कहा कि "हमने शहर में कई पब्लिक पार्किंग सुविधाएं मुहैया कराई हैं, जिन तक अब ऐप के माध्यम से पहुंचा जा सकता है." इस नीति का मकसद यह साफ करना है कि कोई भी शख्स जो कार खरीदने की योजना बना रहा है, उसके पास पहले से पार्किंग एरिया हो. इसके लिए लोगों को सरकार पार्किंग मुहैया करा रही है, जिसे वह खरीद सकते हैं या फिर किराए पर ले सकते हैं. 

निजी पार्किंग को लेकर सीएम ने क्या कहा 
महाराष्ट्र के सीएम ने कहा कि इस नियम को जल्द ही लागू किया जा सकता है. हालांकि उन्होंने पब्लिक पार्किंग या निजी भवनों में पार्किंग की सुविधा को लेकर कुछ भी नहीं कहा है. सरकार का मकसद सिर्फ सड़कों से गाड़ियों की पार्किंग को हटाना है. इसलिए सरकार लोगों को पब्लिक पार्किंग की सुविधा दे रही है. 

सैफ अली खान पर हमला
एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में मुख्यमंत्री फडणवीस ने राज्य के कानून व्यवस्था के मुद्दों पर विपक्षी दलों की आलोचना को सिरे से नकारते हुए कहा कि "मुम्बई देश का सबसे सुरक्षित शहर है." मुम्बई में एक सप्ताह पहले एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले की वजह से विपक्षी पार्टी फडणवीस सरकार पर सुरक्षा के इंतजाम को लेकर सवाल खड़े कर रही है. 

मुम्बई में कारों की संख्या 
आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2024 में मुंबई में वाहनों की संख्या 48 लाख से ज़्यादा थी. इनमें से 14 लाख निजी कारें और 29 लाख दोपहिया वाहन थे.  

Read More
{}{}