trendingNow12734771
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

महिंद्रा की इस गाड़ी के आगे फेल है 60 लाख की फॉर्च्यूनर, 7 सीटर के साथ मिलेगा बहुत कुछ!

Mahindra Scorpio N: टोयोटा फॉर्च्यूनर एक जबरदस्त एसयूवी कार है. इसकी कीमत करीब 60 लाख रुपये है. लेकिन अगर आपका बजट इतना नहीं है तो आप इसकी जगह Mahindra Scorpio N खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं Mahindra Scorpio N की क्या-क्या खूबियां है. 

महिंद्रा की इस गाड़ी के आगे फेल है 60 लाख की फॉर्च्यूनर, 7 सीटर के साथ मिलेगा बहुत कुछ!
MD Altaf Ali|Updated: Apr 29, 2025, 08:21 AM IST
Share

Mahindra Scorpio N: वैसे तो टोयोटा फॉर्च्यूनर का अपना एक बड़ा मार्केट है. इसकी फैन फॉलोइंग भी काफी मजबूत है. लोग इस गाड़ी को खरीदने के सपने देखते हैं, लेकिन इसकी कीमत को देखते हुए लोग इससे पीछे हट जाते हैं. आपको बता दें कि टोयोटा फॉर्च्यूनर के टॉप वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत लगभग 60 लाख रुपये है, जिसे अफोर्ड करना ज्यादातर लोगों के लिए मुमकिन नहीं है. ऐसे में हम आज आपके लिए एक ऐसी एसयूवी लेकर आए हैं. जिसका टॉप वेरिएंट फॉर्च्यूनर के टॉप मॉडल से लगभग आधी कीमत पर मिल रहा है. इस गाड़ी का नाम महिंद्रा स्कॉर्पियो एन है, जिसकी कीमत 13.99 लाख रुपये से 24.69 लाख रुपये के बीच है. इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत लगभग 30 लाख रुपये है. 

इंजन
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन दो इंजन ऑप्शन्स के साथ आता है. इसमें एक 2.2-लीटर डीजल यूनिट का इंजन दिया गया है, जो 132 PS और 300 Nm या 175 PS और 400 Nm तक का पावर जनरेट करता है, इस एसयूवी में एक 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी दिया गया है, जो 203 PS और 380 Nm तक टार्क जनरेट करता है. 

वेरिएंट
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के दोनों इंजन 6-स्पीड MT (मैनुअल ट्रांसमिशन) या 6-स्पीड AT (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) के साथ जोड़े गए हैं. इस गाड़ी में मुश्किल इलाकों के लिए डीजल इंजन वेरिएंट के साथ 4x4 सेटअप का भी ऑप्शन मिलता है. इस गाड़ी में 6-7 लोग आराम से बैठकर सफर कर सकते हैं. 

माइलेज
कंपनी का दावा है कि इस गाड़ी का माइलेज 12-16 KMPL है. डीजल MT वैरिएंट 16 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है, जबकि डीजल AT वैरिएंट 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. 

फीचर्स
इसमें आधुनिक केबिन के साथ कई नए फीचर्स जैसे 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और 12-स्पीकर साउंड सिस्टम शामिल हैं.

सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के मामले में भी यह गाड़ी सबसे आगे है क्योंकि इसे ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इसमें छह एयरबैग, फ्रंट और रियर कैमरा, हिल-असिस्ट कंट्रोल, TPMS, ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और बहुत कुछ) मिलता है. 

फॉर्च्यूनर से तुलना 
इस गाड़ी की लंबाई 4662 मिमी, चौड़ाई 1917 मिमी और ऊंचाई 1857 मिमी है, जो इसे फॉर्च्यूनर के बराबर बनाता है. फॉर्च्यूनर की लंबाई 4795 मिमी, चौड़ाई 1855 मिमी और ऊंचाई 1835 मिमी है. 

Read More
{}{}