trendingNow12723741
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

इस महान सिंगर का दिल जीतने में कामयाब हुई महिंद्रा की ये धांसू इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या हैं खासियत!

Mahindra XEV 9e: इस कार को हाल ही में मशहूर संगीतकार एआर रहमान ने भी खरीदा है. इस कार की डिलीवरी अभी हाल में ही शुरू की गई, जिसके बाद एआर रहमान के पास भी उनकी कार पहुंची. इससे पहले मशहूर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने भी XEV 9e खरीदी थी. ये गाड़ी कई सेलेब्रिटीज को काफी पसंद आ रही है. 

इस महान सिंगर का दिल जीतने में कामयाब हुई महिंद्रा की ये धांसू इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या हैं खासियत!
MD Altaf Ali|Updated: Apr 20, 2025, 09:29 AM IST
Share

A R Rahman Mahindra XEV 9e: महिंद्रा कंपनी की गाड़ियां भारत में काफी पसंद की जाती है. इसकी सॉलिड बॉडी और जबरदस्त इंजन इसे बाकी गाड़ियों से काफी बेहतर बनाती है. महिंद्रा कंपनी की गाड़ियां ईवी में भी काफी अच्छा कर रही है. उनकी कई ईवी गाड़ियां मार्केट में मौजूद है, जिनमें महिंद्रा XEV 9e भी एक बेहतरीन ऑप्शन है. इस गाड़ी में कई जबरदस्त फीचर्स मौजूद हैं, जो इसे एक प्रीमियम कार बनाती है. 

महिंद्रा XEV 9e की कीमत
महिंद्रा XEV 9e की कीमत 21.90 लाख से शुरू होकर 30.50 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस तक जाती है. एआर रहमान ने इस कार का टैंगो रेड कलर ऑप्शन अपने लिए चुना है. इसके अलावा इस कार के डीप फॉरेस्ट, नेबुला ब्लू, रूबी वेलवेट, डेजर्ट मिस्ट, एवरेस्ट व्हाइट और स्टील्थ ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन मौजूद हैं. महिंद्रा XEV 9e एक कूप डिजाइन वाली SUV है, जो इसे काफी लग्जरी लुक देता है. इस कार के सामने की तरफ अपराइट बोनट और एक क्लोज्ड ऑफ ग्रिल दिया गया है. इस कार में महिंद्रा का नया लोगो 'इंफिनिटी' का इस्तेमाल किया गया है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ARR (@arrahman)

महिंद्रा XEV 9e का बैटरी पैक
इस कार को महिंद्रा INGLO प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. इसमें 59 kWh और 79 kWh की दो बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है. इसमें लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो थर्मल प्रोटेक्शन और लॉन्ग लाइफ के लिए फेमस है. कंपनी का दावा है कि ये कार 79 kWh की बैटरी के साथ करीब 500 किमी तक की रेंज मुहैया कराता है. 

महिंद्रा XEV 9e के फीचर्स 
इसके अलावा इस ईवी में आपको 12.3 इंच की तीन स्क्रिन मिलती है, जो इसे काफी प्रीमियम लुक देती है. इसमें ट्विन-स्पोक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. वहीं इसमें वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, 16-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक पार्किंग और एक एडवांस ADAS फीचर्स भी दिया गया है. 

Read More
{}{}