trendingNow12851175
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

कम उम्र वालों के लिए परफेक्ट है ये सस्ती 4X4 एसयूवी, इसके आगे नतमस्तक हो जाती हैं महंगी SUVs

Maruti Jimny 4X4 SUV: भारतीय युवाओं के बीच 4X4 एसयूवीज का क्रेज बढ़ रहा है, ऐसे में अगर आप युवा ड्राइवर हैं तो आज हम आपके लिए एक तगड़ी और किफायती 4X4 एसयूवी का ऑप्शन लेकर आए हैं. 

कम उम्र वालों के लिए परफेक्ट है ये सस्ती 4X4 एसयूवी, इसके आगे नतमस्तक हो जाती हैं महंगी SUVs
Vineet Singh|Updated: Jul 22, 2025, 07:35 PM IST
Share

Maruti Jimny 4X4 SUV: अगर आप एक युवा हैं और आपको अच्छी हैंडलिंग और कम कीमत वाली एक दमदार 4X4 एसयूवी खरीदनी है तो आपके लिए मारुति सुजुकी जिम्नी खरीदना एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है. इसे ऑफ-रोड कैटेगरी में काफी पसंद किया जा रहा है. दरअसल ये कॉम्पैक्ट है और किसी बड़ी एसयूवी की तुलना में इसे ड्राइव करना काफी आसान है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो हम आज आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. 

कितनी है शुरुआती कीमत 

 

जिम्नी जेटा प्रो पेट्रोल मैनुअल मॉडल की कीमत 12.75 लाख रुपये (मैनुअल) है. यह टॉप-स्पेक जिम्नी अल्फा की तरह ही 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन के साथ आती है. हालांकि इसका फोर बाई फोर मॉडल खरीदने के लिए थोड़ी ज्यादा कीमत अदा करनी पड़ती है. 

किन खासियतों से है लैस 

जहां तक ​​फीचर्स की बात है, जिम्नी ज़ेटा में स्टील व्हील, 7.0-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, 6 एयरबैग और ईएसपी सहित कई अन्य फीचर्स हैं. ये एसयूवी आपको किसी प्रीमियम एसयूवी की तरह ही दमदार फीचर्स की पेशकश करती है, ऐसे में आपको इसे खरीदने के बाद निराश नहीं होना पड़ता है. 

जमकर खरीद रहे हैं ग्राहक 

जिम्नी कंपनी का एक दमदार प्रोडक्ट है. आपको जानकर हैरानी होगी कि लॉन्च के बाद से लगातार हर महीने इसकी लगभग 3,000 यूनिट्स बिक रही हैं. जिससे साबित होता है कि ग्राहकों को ये दमदार एसयूवी काफी पसंद आ रही है. अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक तगड़ी ऑल टरेन एसयूवी साबित हो सकती है जिसे आप एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए भी बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल में ला सकते हैं. 

Read More
{}{}