trendingNow12723630
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी चलेगी लाइफटाइम, खराब हुई तो कंपनी उठाएगी खर्चा, ऑफर सुनकर हैरान हुए ग्राहक!

MG Windsor EV: इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हो, लेकिन बैटरी खराब होने की टेंशन सता रही है तो अब मार्केट में पेश है एक ऐसी कार जो आपके इस परेशानी को हमेशा के लिए खत्म कर देगी. आइए जानते हैं. 

इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी चलेगी लाइफटाइम, खराब हुई तो कंपनी उठाएगी खर्चा, ऑफर सुनकर हैरान हुए ग्राहक!
MD Altaf Ali|Updated: Apr 20, 2025, 07:36 AM IST
Share

MG Windsor EV: देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों को देखते हु्ए लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरह बढ़ रहे हैं. ग्राहक इलेक्ट्रिक कारों को खरीदने में रुचि तो दिखा रहे हैं, लेकिन उनकी सबसे बढ़ी टेंशन कार की बैटरी को लेकर है, जो कुछ वक्त के बाद खराब हो जाती है, और फिर उन्हें बदलना पड़ता है. ऐसे में एक कार कंपनी ने अपनी एक ऐसी गाड़ी को मार्केट में उतारा है, जिसकी बैटरी लाइफ टाइम चलेगी. 

पावरफुल बैटरी से जीता लोगों का दिल
पिछले साल के आखिर में लॉन्च हुई MG Windsor EV देशभर में अपनी पावरफुल बैटरी के लिए फेमस हो रही है. ये एक मिड रेंज SUV है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. कंपनी ने इस कार में इस्तेमाल होने वाली बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी देकर सभी को चौंका दिया है. लोग कंपनी के इस वारंटी से काफी खुश हैं. ऐसे में लोग इस गाड़ी को आंख बंद करके खरीद रहे हैं. इस कंपनी ने महज 6 महीने में ही अपनी 20 हजार से ज्यादा गाड़ियां बेच दी है. 

क्या है कंडीशन्स? 
अगर आप विंडसर ईवी खरीदते हैं तो आपको इस कार के बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी मिलती है. इसका मतलब जब तक आपकी गाड़ी की लाइफ है, आप उसमें इस्तेमाल होने वाले बैटरी को ठीक करा सकते हैं, वह भी बिल्कुल फ्री. कंपनी ने यहां साफ कर दिया है कि ये वारंटी कार के सिर्फ पहले मालिक को मिलेगी. इसके अलावा कार के सेकंड ऑनर को 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर की वारंटी मिलेगी. 

एमजी विंडसर ईवी की कीमत 
एमजी विंडसर ईवी की कीमत दिल्ली में ऑन रोड प्राइस  15.01 लाख रुपए से लेकर 17.09 लाख रुपए तक है. इस कार को आप तीन अलग-अलग वैरिएंट इलेक्ट्रिक कार एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस मॉडल को खरीद सकते हैं. इस कार में आपको 38kWh बैटरी पैक का ऑप्शन मिल जाता है, जो आपको 331 किमी की रेंज मुहैया कराती है. 

मुकाबला
ये कार अपनी पावरफुल परफार्मेंस की वजह से Tata Nexon EV, Mahindra XUV400 और Hyundai Creta EV को कड़ी टक्कर दे रही है. 

Read More
{}{}