Road Safety: हमारे देश में हेलमेट को लेकर लोगों में अभी भी जागरूकता की कमी है. लोग कई बार सिर्फ चालान से बचने के लिए ऐसे हेलमेट खरीद कर ले आते हैं जो मजबूत दिखते हैं लेकिन मजबूत होते नहीं है. ऐसे हेलमेट्स ना सिर्फ ना सिर्फ एक्सीडेंट के दौरान आपके सिर को गंभीर चोटों से नहीं बचा सकते हैं. ऐसे में एक ऐसा इनीशिएटिव लॉन्च किया गया है जो हेल्मेट्स को लेकर लोगों को जागरुक करता है.
भारत के खतरनाक सड़क सुरक्षा संकट को देखते हुए स्टीलबर्ड हेलमेट के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव कपूर ने मिशन सेव लाइव्स 2.0 इंडिया” लॉन्च किया है. इसका मकसद रोड एक्सीडेंट रोकने के लिए सरकार का ध्यान खींचना है. आपको बता दें कि इस इनीशिएटिव से लोगों के बीच सेफ राइडिंग को बढ़ावा मिलेगा साथ ही रोड एक्सीडेंट्स और इनमें होने वाली मौतों में कमी लाने में भी मदद मिलेगी.
क्यों जानलेवा है रोड साइड हेलमेट
अगर आप रोड साइड से हेलमेट खरीद रहे हैं तो आपको ये बात ध्यान रखनी चाहिए कि इन हेलमेट्स की ना तो कोई टेस्टिंग होती है और ना ही ये सर्टिफाइड हैं, ये देखने में भले ट्रेंडिंग लग सकते हैं लेकिन इन्हें पहनने से एक्सीडेंट के दौरान आपके सिर को प्रोटेक्शन नहीं मिलता है. आपको हमेशा ISI (इंडियन स्टैण्डर्ड इंस्टीट्यूट) मार्क वाला हेलमेट ही खरीदना चाहिए जिसे Bureau of Indian Standards (BIS) की तरफ से दिया जाता है. ये हेलमेट आपके सिर को प्रोटेक्टेड रखता है.