Rolls Royce in Bharat Mobility Global Expo 2025: पिछले चार दिनों से प्रगति मैदान में चल रहे भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में तमाम कंपनियां अपनी बेस्ट गाड़ियों का कलेक्शन लोगों को सामने पेश कर रही है. इनमें कुछ लग्जरी गाड़ियां भी हैं, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. इनमें 2018 मॉडल की रोल्स रॉयस फैंटम-8 अभी तक सबसे महंगी कार बनी हुई है. इसका प्राइस 8.99 करोड़ रुपए है. ये कार सड़कों पर 12700 किलोमीटर चलने के बाद भी लोगों की आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. रोल्स रॉयस फैंटम के नए मॉडल की कीमत लगभग 16 करोड़ है, जिसे बिग बॉय टॉयज कंपनी की प्रदर्शनी पर दिखाया गया है.
2022 मॉडल फैंटम की कीमत
कंपनी के सेल्स प्रमुख विजय दहिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "प्रदर्शनी में पुरानी कारें को शामिल किया गया है. इनमें रोल्स रॉयस के अलावा RXQ-8 जैसी गाड़ियां भी देखने को मिल रही हैं, लोगों को सबसे ज्यादा रोल्स रॉयस रास आ रही है. इस एक्सपो में साल 2022 मॉडल फैंटम-8 कार को भी शामिल किया गया है, जिसका प्राइस 12 करोड़ है." रोल्स रॉयस को दुनिया की सबसे कम शोर करने वाली गाड़ियों में शामिल किया गया है.
रविवार की छुट्टी एक्सपो में बीती
17 जनवरी से शुरू हुए भारत मोबिलिटी एक्सपो को दो दिनों के बाद यानी 19 जनवरी को आम लोगों के लिए खोला गया. तीसरे दिन जब एक्सपो ओपन हुआ तो लोगों की जबरदस्त भीड़ जमा हो गई. रविवार का दिन होने की वजह से तमाम नौकरीपेशा और स्कूल-कॉलेज के बच्चे भी एक्सपो में शामिल होने पहुंचे. लोगों की सबसे ज्यादा भीड़ पोर्शे, बीएमडब्ल्यू और बीवाईडी समेत कई बड़ी कंपनियों की कार को देखने पहुंची थी.
मेट्रो में जबरदस्त भीड़
एक्सपो में शामिल होने के लिए लोग रविवार की सुबह से मेट्रो में नजर आए. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर काफी संख्या में भीड़ देखने को मिली. मेट्रो सुरक्षाकर्मी भी लोगों को संभालते-संभालते परेशान हो गए.