trendingNow12704759
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

ऑफिस जाने वालों के लिए बेस्ट है ये Electric Scooter, सिंगल चार्ज में देता है धमाकेदार रेंज

Electric Scooter with best range: Sokudo Acute एक 2300W वॉट की Brushless DC Hub मोटर से लैस है, जो इसे 60-70 किमी/घंटा की अधिकतम गति तक पहुंचने में सक्षम बनाती है. 

ऑफिस जाने वालों के लिए बेस्ट है ये Electric Scooter, सिंगल चार्ज में देता है धमाकेदार रेंज
Vineet Singh|Updated: Apr 03, 2025, 07:44 PM IST
Share

Electric Scooter with best range: अगर आप ऑफिस जाने के लिए एक तगड़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर तलाश रहे हैं जो अच्छी रेंज भी ऑफर करे साथ ही साथ किफायती भी हो तो आज हम आपके लिए ऐसा ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आए हैं जो दमदार खासियतों के साथ आता है और आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे.  

बैटरी और क्षमता 

Sokudo Acute में ग्राहकों को 3.1kWh की लीथियम बैटरी दी गई है, जिस पर कंपनी 3 साल की वारेंटी दे रही है. इस चार्ज होने में करीब 5 से 7 घंटे का समय लगता है और टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे की है. 

मोटर और परफॉर्मेंस

Sokudo Acute एक 2300W वॉट की Brushless DC Hub मोटर से लैस है, जो इसे 60-70 किमी/घंटा की अधिकतम गति तक पहुंचने में सक्षम बनाती है. इस स्कूटर में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और रिवर्स गियर भी दिए गए हैं, जिससे इसे चलाना आसान हो जाता है​. 

रेंज

इस स्कूटर की बैटरी क्षमता 3.1kWh है, और एक बार चार्ज करने पर यह अधिकतम 150 किमी की दूरी तय कर सकता है. हालांकि ये इस बात पर निर्भर करता है कि स्कूटर पर कितने लोग बैठे हैं और आप इसे कितनी स्पीड से चला रहे हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से हमें 100 से 120 किमी की रेंज इकोनॉमी मोड पर मिली है. वहीं इकोनॉमी मोड से आगे चलाने पर इसकी रेंज घटकर 70 से 80 किलोमीटर रह जाती है. इसकी बैटरी चार्ज करने में 5 से 7 घंटे का समय लगता है. 

ब्रेक और सेफ्टी 

Sokudo Acute के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जो बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं. इसके टायर्स ट्यूबलेस हैं और 12 इंच के अलॉय व्हील्स पर लगे हुए हैं, जो अतिरिक्त सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं​. Sokudo Acute की कीमत लगभग ₹1,04,890 (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है, लेकिन यह स्थान और फीचर्स के अनुसार बदल सकती है​. 

Read More
{}{}