trendingNow12664588
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Car Tips: पुरानी Car को टॉप मॉडल में कन्वर्ट करवा रहे लोग, कट सकता है भारी चालान!

Car Tips and Tricks: पुरानी कार को कम खर्च में नई कार के टॉप मॉडल में कन्वर्ट करवाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है लेकिन इसकी वजह से आपकी गाड़ी सीज हो सकती है.

Car Tips: पुरानी Car को टॉप मॉडल में कन्वर्ट करवा रहे लोग, कट सकता है भारी चालान!
Vineet Singh|Updated: Feb 28, 2025, 04:10 PM IST
Share

Car Tips and Tricks: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के तमाम हिस्सों में पुरानी कार को लेटेस्ट ईयर के टॉप मॉडल से कन्वर्ट करने का बिजनेस तेजी से फल-फूल रहा है, क्योंकि इसमें खर्च कम होता है और लोग अपनी पुरानी गाड़ी को कम खर्च में टॉप मॉडल बनवाकर चला सकते हैं. हालांकि ऐसा करवाना आपको कानूनी झंझटों में फंसा सकता है. ट्रैफिक नियमों के अनुसार ऐसा करवाना गैरकानूनी है. अगर आप इस बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इस बारे में बताने जा रहे हैं.

कार में किए जाने वाले कुछ सामान्य बदलाव जो गैरकानूनी हैं:

बॉडी का कलर बदलना: कार के रंग को बदलना गैरकानूनी है जब तक कि आप आरटीओ से अनुमति न लें.

पहियों का साइज बदलना: कार के पहियों के आकार को बदलना गैरकानूनी है जब तक कि आप आरटीओ से अनुमति न लें.

बॉडी किट लगाना: कार पर बॉडी किट लगाना गैरकानूनी है जब तक कि आप आरटीओ से अनुमति न लें.

साइलेंसर बदलना: कार के साइलेंसर को बदलना गैरकानूनी है जब तक कि आप आरटीओ से अनुमति न लें.

लाइट्स बदलना: कार की हेडलाइट्स या टेललाइट्स को बदलना गैरकानूनी है जब तक कि वे बेसिक स्पेक्स को पूरा नहीं करते हैं.

फैंसी नंबर प्लेट: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना भारत में अनिवार्य है, लेकिन कई लोग डिजाइनर या फैंसी नंबर प्लेट का इस्तेमाल करते हैं. यह गैरकानूनी है और अगर आपकी गाड़ी पर ऐसी नंबर प्लेट लगी मिली, तो तुरंत चालान कट सकता है.  

अगर आप अपनी कार में कोई बदलाव करना चाहते हैं, तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

आरटीओ से संपर्क करें और आवश्यक अनुमति प्राप्त करें. 
एक अप्रूव्ड मैकेनिक से बदलाव करवाएं.
आरटीओ में अपनी कार का निरीक्षण करवाएं.
अपनी कार के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में बदलाव करवाएं.
अगर आप ये स्टेप्स फॉलो नहीं करते हैं, तो आपको भारी जुर्माना लग सकता है.

Read More
{}{}