Range Rover Sentinel: भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सबसे सुरक्षित गाड़ी रेंज रोवर सेंटिनल एसयूवी में कर्तव्य पथ पहुंचे थे. इस दौरान उनके सुरक्षाकर्मी भी आसपास नजर आए. हालांकि कहा जाता है कि पीएम मोदी जिस रेंज रोवर सेंटिनल एसयूवी का इस्तेमाल करते हैं. वह अपने आप में किसी अभेद किला से कम नहीं है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं रेंज रोवर सेंटिनल एसयूवी की उन खासियतों के बारे में जिसकी वजह से पीएम जैसे पॉवरफुल लोग भी इस गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं.
इस एसयूवी में VR8 लेवल की बैलिस्टिक सुरक्षा दी गई है, जो इसे हाई-प्रोफाइल लोगों के लिए सबसे सुरक्षित बनाती है. इसमें 7.62mm कैलिबर की बंदूक से दागी गई गोलियों को भी रोका जा सकता है. इसके साथ-साथ ये गाड़ी 15 किलो TNT विस्फोट और ग्रेनेड हमले को भी झेल सकती है. वहीं इसमें रन-फ्लैट टायर्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो पंचर होने पर भी 50 किमी तक गाड़ी चलाने की क्षमता रखता है.
इस गाड़ी के पूरे ढांचे को मजबूत आर्मर से कवर किया जाता है. इसमें गैस अटैक प्रोटेक्शन का इस्तेमाल होता है, जो गाड़ी के अंदर हवा की आपूर्ति सुनिश्चित करता है. अगर कभी गाड़ी पर हमला होता है, तो ड्राइवर और यात्री सुरक्षित रूप से निकलने के लिए एक एस्केप रूट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसमें 5.0-लीटर सुपरचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 375 bhp की पावर और शानदार टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. शक्तिशाली इंजन के साथ यह एसयूवी 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 10.4 सेकंड में पकड़ सकती है. इसके साथ ही ये गाड़ी ऑल-टेरेन कैपेबिलिटी फीचर्स के साथ आती है, जिसका मतलब है कि ये गाड़ी किसी भी कंडीशन में चलने के लिए तैयार है.
इस गाड़ी में प्रीमियम लेदर इंटीरियर्स और डिजिटल कंसोल का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ-साथ इसमें हाई-टेक कम्युनिकेशन सिस्टम, जिससे बाहर की जानकारी बिना किसी बाधा के अंदर मिलती है. वहीं रियर-सीट एंटरटेनमेंट और लक्ज़री फीचर्स जैसे कूलिंग/हीटिंग सीट्स के भी ऑप्शन मिलते हैं.
ये गाड़ी सुरक्षा के लिहाज से सबसे सुरक्षित मानी जाती है. इसलिए इसे सरकारी अधिकारियों और वीवीआईपी सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. ये गाड़ी सुरक्षा के साथ-साथ स्टाइलिश और लग्ज़री लुक भी प्रदान करते हैं. इन सभी के साथ-साथ ये गाड़ी टाटा के भरोसे और हाई-टेक इंजीनियरिंग की एक अनूठी मिसाल है.
Range Rover Sentinel की कीमत करीब ₹12 करोड़ है. इसके साथ-साथ इसमें जैसे-जैसे कस्टमाइजेशन किया जाएगा कीमत उस हिसाब से बढ़ती जाएगी. इस गाड़ी को सिर्फ कस्टम-बिल्ट और आर्डर पर तैयार किया जाता है.