trendingPhotos2725113
PHOTOS

बच्चों की सेफ्टी के लिए कौन है ज्यादा सुरक्षित, टाटा की अल्ट्रोज या महिंद्रा की थार; जानें डिटेल में!

Tata Altroz Vs Mahindra Thar: जब भी कोई शख्स गाड़ी खरीदने की प्लानिंग करता है तो उसके दिमाग में सबसे पहले गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स के बारे में ख्याल आता है. सभी कस्टमर तमाम फीचर्स के साथ-साथ गाड़ी की सुरक्षा को लेकर भी काफी सजग रहते हैं. ऐसे में लोगों का भरोसा टाटा और महिंद्रा की गाड़ियों पर ज्यादा रहता है. मार्केट में टाटा की अल्ट्रोज 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है, वहीं महिंद्रा थार की सेफ्टी रेंटिंग 4-स्टार है. ऐसे में आज जानेंगे कि इन दोनों गाड़ियों में कौन बच्चों की सेफ्टी के मामले में ज्यादा बेहतर है. 

 

Share
Advertisement
1/5
वीडियो ने किया लोगों को हैरान
वीडियो ने किया लोगों को हैरान

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को Tech & Talks by SPD  नाम के एक चैनल ने पोस्ट किया है. इस वीडियो में टाटा अल्ट्रोज और महिंद्रा थार की टक्कर का वीडियो दिखाया गया है. ये घटना केरल के कोझिकोड जिले की है. दोनों गाड़ियों की टक्कर आमने-सामने की है. टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों के बोनट की हालत बिल्कुल खराब हो गई है. इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, जिसको देख लोग काफी हैरान हैं और दोनों गाड़ियों की मजबूती की तारीफ कर रहे हैं. 

 

 

2/5
किसको कितनी रेटिंग
किसको कितनी रेटिंग

ग्लोबल NCAP में टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) को 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली हुई है. ऐसे में टाटा अपनी सुरक्षा की गारंटी देता है. टक्कर में टाटा की गाड़ी के बोनट को काफी नुकसान पहुंचा है, वहीं इसके बम्पर और ड्राइवर साइड फेंडर भी मुड़ गए हैं. इसके अलावा कार का रेडिएटर और कूलेंट भी लगभग टूट चुका है. और हेडलाइट्स भी काम करने की हालत में नहीं रहा. गनीमत रही कि कार का एयरबैग्स सही वक्त पर खुल गया और सभी लोगों की जान बच गई. 

 

3/5
महिंद्रा थार को 4-स्टार रेटिंग
महिंद्रा थार को 4-स्टार रेटिंग

ग्लोबल NCAP में महिंद्रा थार को 4-स्टार रेटिंग मिली हुई है. इस हादसे के बाद गाड़ी का बम्पर, ग्रिल, फेंडर और बोनट लगभग खराब हो चुका है, लेकिन गाड़ी के केबिन सेक्शन को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है. गाड़ी का एक्सल और व्हील भी लगभग खराब हो चुका है. इस हादसे में थार का चेसिस बिल्कुल ठीक है.  

 

4/5
हादसे के बाद गाड़ी के इस पार्ट पर डाले नजर
हादसे के बाद गाड़ी के इस पार्ट पर डाले नजर

ऐसे में अक्सर देखा जाता है कि हादसे के बाद किसी भी गाड़ी के चेसिस की क्या हालत है. लोगों को लगता है कि गाड़ी का बॉडी बर्बाद हो गया है इसका मतलब गाड़ी मजबूत नहीं है, हालांकि ऐसा नहीं है. ज्यादातर गाड़ियों की बॉडी मेटल्स के बने होते हैं, जो हादसे के बाद अक्सर मुड जाती है. कंपनी इसको दुर्घटना के समय क्रम्पल करने के लिए ही डिजाइन करती है. इसलिए सबसे ज्यादा मजबूती गाड़ी के चेसिस में होना चाहिए. 

 

5/5
ज्यादा बेहतर कौन?
ज्यादा बेहतर कौन?

इस हादसे के बाद दोनों गाड़ियों ने अपनी सेफ्टी टेस्ट को पास कर लिया है. टाटा और महिंद्रा अपनी मजबूती के लिए जानी जाती है. हादसे के बाद भी दोनों गाड़ियों के चेसिस को कुछ खास फर्क नहीं पड़ा. इसलिए आप भी सेफ्टी के मामले में इन दोनों गाड़ियों में किसी को भी चुन सकते हैं. लेकिन इस बात का हमेशा ख्याल रखें कि सड़क पर गाड़ी बेहद सावधानी से चलानी चाहिए. गाड़ी चलाते वक्त हमेशा सेफ्टी मेजर्स, जैसे सीट बेल्ट पहनना कभी ना भूलें. 

 





Read More