trendingNow12673475
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

क्यों काले पेंट वाली कार खरीदने में है आपका नुकसान? आज ही जान लें वजह

Car Paint Tips: ​ब्लैक कलर की कार तकरीबन हर किसी को पसंद होती हैं लेकिन इन्हें खरीदने के कुछ नुकसान भी हैं जो आपको पता रहने चाहिए. 

क्यों काले पेंट वाली कार खरीदने में है आपका नुकसान? आज ही जान लें वजह
Vineet Singh|Updated: Mar 08, 2025, 02:23 PM IST
Share

Car Paint Tips: आजकल कार कंपनियां अपनी पॉपुलर कारों के ब्लैक कलर एडिशन निकालती हैं जिनकी काफी ज्यादा डिमांड रहती है, हालांकि काले रंग की कार देखने में भले ही आकर्षक लगे, लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं जिनके बारे में कार ग्राहकों को अच्छे से समझ लेना चाहिए नहीं तो बाद में उन्हें पछताना पड़ सकता है.

गर्मी में ज्यादा गर्म होना:

काला रंग सूरज की किरणों को ज्यादा अवशोषित करता है, जिससे कार के अंदर का तापमान बढ़ जाता है.
इससे एयर कंडीशनर को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिससे ईंधन की खपत बढ़ती है.

धूल और गंदगी ज्यादा दिखना:

काली कार पर धूल और गंदगी जल्दी दिखाई देती है, इसलिए इसे बार-बार साफ करना पड़ता है.
इसकी वजह से आपको कार की मेंटेनेंस पर ज्यादा ध्यान देना पड़ता है.

स्क्रैच और निशान ज्यादा दिखना:

काली कार पर छोटे-मोटे स्क्रैच और निशान भी आसानी से दिखाई देते हैं, जिससे कार की खूबसूरती कम हो जाती है.

रंग फीका पड़ना:

लगातार धूप में रहने से काले रंग की कार का पेंट फीका पड़ सकता है.
इससे कार पुरानी दिखने लगती है.

कम रोशनी में दिखना मुश्किल:

कम रोशनी में काली कारों को देखना मुश्किल होता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है.

Read More
{}{}