trendingNow12341111
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

अरे... जरा हटके! सड़कों पर चीखने-चिल्लाने आई Royal Enfield की 'धुक-धुक' बाइक, जानिए कीमत

रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक Guerrilla 450 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत ₹2.39 लाख (एक्स-शोरूम) है. आप इस बाइक को अभी से बुक करवा सकते हैं और टेस्ट राइड भी ले सकते हैं. 

अरे... जरा हटके! सड़कों पर चीखने-चिल्लाने आई Royal Enfield की 'धुक-धुक' बाइक, जानिए कीमत
Updated: Jul 18, 2024, 08:45 AM IST
Share

Royal Enfield की बाइक सड़कों की किंग मानी जाती है. अब कंपनी ने फैन्स के लिए एक और बाइक मार्केट में उतार दी है, जो धुक-धुक करने को तैयार है. रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक Guerrilla 450 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत ₹2.39 लाख (एक्स-शोरूम) है. आप इस बाइक को अभी से बुक करवा सकते हैं और टेस्ट राइड भी ले सकते हैं. इसकी बिक्री 1 अगस्त, 2024 से शुरू हो जाएगी. 

Royal Enfield Guerrilla 450

रॉयल एनफील्ड की Guerrilla 450 प्रीमियम मॉडर्न रोडस्टर बाइक है. ये कंपनी का दूसरा मॉडल है जो Sherpa प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. इस बाइक में 452 सीसी का लिक्विड-कूल्ड Sherpa इंजन लगा है, जो 40Ps की पावर और 40Nm का टॉर्क देता है. ये इंजन किसी भी रफ्तार और रास्ते पर दमदार परफॉर्मेंस देने के लिए बनाया गया है.

आती है तीन वेरिएंट्स में

रॉयल एनफील्ड Guerrilla 450 तीन वेरिएंट्स - फ्लैश, डैश और एनालॉग में आती है. आप इसे दो रंगों - ब्रावो ब्लू और येलो रिबन में से चुन सकते हैं. इस बाइक की हेडलाइट हिमालयन जैसी गोल है. इसके अलावा, इसमें 11 लीटर का टियर-ड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक दिया गया है. पीछे बैठने वाले के लिए ग्रैब हैंडल्स के साथ इसकी सीट की ऊंचाई 780mm है.

रॉयल एनफील्ड ने गुरिल्ला 450 को 1440 मिमी का व्हीलबेस दिया है. इसका मतलब है कि आगे और पीछे के पहियों के बीच की दूरी 1440 मिमी है. जमीन से बाइक की नीचे की तरफ की दूरी, जिसे ग्राउंड क्लीयरेंस कहते हैं, वो 169 मिमी है. पूरी बाइक की लंबाई 2090 मिमी और चौड़ाई 833 मिमी है. बाइक की ऊंचाई 1125 मिमी रखी गई है और आप जिस सीट पर बैठते हैं उसकी ऊंचाई जमीन से 780 मिमी है.

Read More
{}{}