Tata Nexon EV : टाटा नेक्सन ईवी ने भारत एनसीएपी (न्यू कार सेफ्टी असेसमेंट प्रोग्राम) क्रैश टेस्ट में अपनी पूरी रेंज में 5-स्टार रेटिंग स्कोर की है. यह अचीवमेंट बेहद ही खास है जो ये बताता है कि कंपनी ग्राहकों की सेफ्टी को लेकर काफी सीरियस है और एक्सीडेंट में उन्हें जोरदार सेफ्टी मिलेगी.
जानें क्या रहा रिजल्ट
घरेलू क्रैश टेस्टिंग में, नेक्सन ईवी के 45kWh वर्जन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, अडल्ट पैसेंजर्स की सेफ्टी में 32 में से 29.86 का दमदार स्कोर और बच्चों की सुरक्षा (COP) में 49 में से 44.95 का प्रभावशाली स्कोर प्राप्त किया. ये स्कोर वाहन की मज़बूत सुरक्षा खासियतों और एक्सीडेंट की स्थिति में सभी उम्र के पैसेंजर्स की सुरक्षा करने की इसकी क्षमता को दिखता है.
टाटा नेक्सन ईवी के टॉप-स्पेक एम्पावर्ड+ एलआर वेरिएंट का बीएनसीएपी की तरफ से इंटेंस इवैलुएशन किया गया. इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट, सभी यात्रियों के लिए रिमाइंडर के साथ 3-पॉइंट सीटबेल्ट, 360-डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) सहित कई हाईटेक सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं. ये फीचर्स क्रैश टेस्ट में वाहन के बेहतरीन प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.
जब अडल्ट पैसेंजर्स की बात आती है, तो नेक्सन ईवी 45kWh ने बेहतरीन रिजल्ट दिखाए. फ्रंटल ऑफ़सेट डिफ़ॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 14.26 स्कोर मिला जिसमें ड्राइवर के सिर, गर्दन, कमर, जांघों और पैरों जैसे एरियाज को 'अच्छा' प्रोटेक्शन मिला है.
चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में बेहतर प्रदर्शन चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में नेक्सन ईवी 45kWh का प्रदर्शन बेहद जोरदार था. इसने डायनेमिक टेस्ट में 24 में से 23.95 का लगभग फुल स्कोर किया है, जो चाइल्ड रीस्ट्रेन सिस्टम की प्रभावशीलता का मेजर करता है. 18 महीने के बच्चे और 3 साल के बच्चे दोनों की डमी को साइड इम्पैक्ट में बेहतरीन प्रोटेक्शन मिला है. जबकि 3 साल के बच्चे की डमी को सामने से सुरक्षा के लिए पूरे मार्क्स मिले हैं.