trendingNow12288582
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Tata Nexon से मुंह मोड़ने लगे लोग! बिक्री में भारी गिरावट; टॉप-5 SUV की लिस्ट से बाहर

Tata Nexon Sales: मई 2024 में, टाटा पंच सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की सूची में टॉप पर रही जबकि टाटा नेक्सन लिस्ट में जगह तक हासिल नहीं कर पाई.

Tata Nexon से मुंह मोड़ने लगे लोग! बिक्री में भारी गिरावट; टॉप-5 SUV की लिस्ट से बाहर
Lakshya Rana|Updated: Jun 11, 2024, 12:18 PM IST
Share

Tata Nexon Sales In May 2024: टाटा मोटर्स के लिए नेक्सन लगातार सबसे ज्यादा बिक्री वाली एसयूवी रही है. लेकिन, अब इस मामले में अब टाटा पंच आगे निकल गई है, जो कंपनी की सबसे ज्यादा बिक्री वाली एसयूवी बन गई है और देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी है. मई 2024 में, टाटा पंच सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की सूची में टॉप पर रही जबकि टाटा नेक्सन लिस्ट में जगह तक हासिल नहीं कर पाई.

Top-5 Best-Selling SUVs In May 2024

-- टाटा पंच- 18,949 यूनिट्स बिकीं
-- हुंडई क्रेटा- 14,662 यूनिट्स बिकीं
-- मारुति ब्रेजा- 14,186 यूनिट्स बिकीं
-- महिंद्रा स्कॉर्पियो- 13,717 यूनिट्स बिकीं
-- मारुति फ्रॉन्क्स- 12,681 यूनिट्स बिकीं

टाटा नेक्सन, जो कभी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी हुआ करती थी, इस लिस्ट से बाहर हो गई. मई 2024 में, नेक्सन की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 21% की गिरावट आई हैृ. मई 2023 में इसकी 14,423 यूनिट्स बिकी थी, जो मई 2024 में घटकर 11,457 यूनिट्स रह गई. इससे यह टॉप 5 एसयूवी की लिस्ट से बाहर हो गई. हालांकि, यह छठे स्थान पर बनी हुई है. पंच के बाद अब यह टाटा मोटर्स की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है.

टाटा नेक्सन के बारे में

नेक्सन की कीमतें 7.99 लाख रुपये से 15.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच हैं और यह चार ट्रिम- स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव, और फियरलेस में उपलब्ध है. यह 7 कलर ऑप्शन्स- कैलगरी व्हाइट, डेटोना ग्रे, प्योर ग्रे, फियरलेस पर्पल, फ्लेम रेड, क्रिएटिव ओशन, और एटलस ब्लैक में आती है. बाजार में इसका मुकाबला किआ सोनेट, मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, और महिंद्रा एक्सयूवी300 के साथ मुकाबला रहता है.

इसमें पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं. इसका 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 120PS/170Nm जनरेट करता है और 1.5-लीटर डीजल इंजन 115PS/260Nm जनरेट करता है.  पेट्रोल इंजन 4 ट्रांसमिशन ऑप्शन – 5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी, और नया 7-स्पीड डीसीटी के साथ आता है जबकि डीजल इंजन 6-स्पीड एमटी या 6-स्पीड एएमटी के साथ लिया जा सकता है.

Read More
{}{}