trendingNow12653210
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Tesla Car Price in India: कितनी होगी भारत में टेस्ला की पहली इलेक्ट्रिक कार की कीमत, हुआ खुलासा तो चौंका मारुति और महिंद्रा!

Tesla Car in India: भारत में टेस्ला की कारों की एंट्री को लेकर काफी वक्त से चर्चा हो रही है, हालांकि इसकी एंट्री में हमेशा कुछ ना कुछ परेशानी सामने आ जाती थी, लेकिन अब टेस्ला का रास्ता साफ हो गया है. इस साल अप्रैल तक टेस्ला की गाड़ी भारत में बिकने के लिए तैयार हो जाएगी. 

Tesla Car Price in India: कितनी होगी भारत में टेस्ला की पहली इलेक्ट्रिक कार की कीमत, हुआ खुलासा तो चौंका मारुति और महिंद्रा!
MD Altaf Ali|Updated: Feb 20, 2025, 06:41 AM IST
Share

Tesla First EV in India: भारत में टेस्ला की कारों का क्रेज काफी वक्त से देखने को मिल रहा है. एलन मस्क की ऑटोमोबाइल कंपनी टेस्ला की गाड़ियों के चर्चे तो काफी वक्त से हो रहे हैं लेकिन इसकी लॉन्चिंग को लेकर हमेशा कुछ ना कुछ रुकावट आती रहती थी. हालांकि अब इसके रास्ते साफ हो गए हैं. टेस्ला भारत में बहुत जल्द अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर देगी. इसके लिए कार को टेस्ला बर्लिन प्लांट से इम्पोर्ट करने के बाद भारत में बेचने की तैयारी हो रही है. रिपोर्ट की माने तो टेस्ला भारत में 25 हजार डॉलर से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों को ही लॉन्च करेगी. 

टेस्ला की गाड़ियों की कीमत 
एक ताजा रिपोर्ट की माने तो टेस्ला इस साल अपैल 2025 में अपनी ईवी को भारत में लॉन्च कर सकती है. हालांकि टेस्ला की गाड़ियों को लेकर ये हाइप बनाया जा रहा था कि ये कार काफी महंगी होने वाली है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक टेस्ला अपनी पहली ईवी को भारत के अंदर 21 लाख रुपये के बजट में लॉन्च कर सकती है. खबरों के मुताबिक टेस्ला दिल्ली में एरोसिटी और मुंबई में बीकेसी में कंपनी के ओनरशिप वाले शोरूम में जगह बनाने की कोशिश कर रही है.  

टेस्ला में नौकरी 
टेस्ला भारत में काफी तेजी से विस्तार करने के इरादे से काम कर रही है. इसके लिए उन्होंने भारत में नौकरियों के लिए विज्ञापन भी निकालना शुरू कर दिया है. टेस्ला ने स्टोर मैनेजर, सर्विस टेक्नीशियन और सर्विस एडवाइजर जैसे जॉब्स के लिए विज्ञापन निकाला है. 

मार्केट चैलेंजर्स
टेस्ला के भारत में आने से तमाम मोटरवाहन कंपनियों की धड़कनें काफी तेज हो गई है. कंपनियों को ईवी मोटर्स में एक जबरदस्त टक्कर मिलने की संभावना है. ऐसे में मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा ईवी, महिंद्रा की XUV400 EV, XEV 9e, और BE 6 जैसे कारों को एक बड़ा चैलेंजर्स मिल सकता है. ऐसे में तमाम कंपनियों को अपनी गाड़ियों की कीमत और फीचर्स में काफी कुछ बदलाव करना पड़ सकता है. 

Read More
{}{}