trendingNow12731395
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

बार-बार पेट्रोल भरवाने की टेंशन खत्म, ये पांच बाइक्स देती हैं जबरदस्त माइलेज!

Best Mileage Bikes: पेट्रोल की बढ़ती कीमत की वजह से लोगों को अपनी बाइक में फ्यूल भरवाते समय बहुत सोचना पड़ता है. इसकी वजह से लोग बाइक का इस्तेमाल भी सोच-समझकर करते हैं, लेकिन आज हम आपको पांच ऐसी बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी माइलेज की वजह से मार्केट में खूब चर्चा में रहती है. आइए जानते हैं 

बार-बार पेट्रोल भरवाने की टेंशन खत्म, ये पांच बाइक्स देती हैं जबरदस्त माइलेज!
MD Altaf Ali|Updated: Apr 26, 2025, 09:37 AM IST
Share

Best Mileage Bikes: वैसे तो भारत में कई कंपनियों की बाइक बिकती है. लेकिन सभी माइलेज के मामले में ग्राहक को खुश नहीं कर पाती, ऐसे में हम आज आपके लिए पांच ऐसी बाइक लेकर आए हैं, जो सबसे ज्यादा माइलेज देने का दावा करती है. ये सभी बाइक 100 सीसी इंजन वाली कैटोगरी में आती है, और 70-90 KMPL माइलेज देने का दावा करती है. आईए जानते हैं. 

Bajaj Platina 
बजाज अपनी मजबूत बाइक्स बनाने के लिए जानी जाती है. बजाज की प्लेटिना 100 भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स में से एक है. इस बाइक में 102 सीसी का इंजन लगा है. ये बाइक बजाज की सिग्नेचर DTS-i टेक्नोलॉजी के साथ आती है. बाइक 90 kmpl माइलेज देने का दावा करती है. 

Honda Shine
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है होंडा की शाइन. होंडा शाइन ऑटो चोक सिस्टम  और साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ के साथ आती है. इसमें 99.7 सीसी का इंजन लगा है, जो 7.61hp का पावर और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये बाइक 75kmpl माइलेज देने का दावा करती है.

TVS Sport
109.7cc इंजन के साथ टीवीएस स्पोर्ट इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती है. इसे देश की तीसरी सबसे सस्ती मोटरसाइकिल का खिताब मिला हुआ है. मार्केट में इस बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 70, 000 के करीब है. ये बाइक 75kmpl माइलेज देने का दावा करती है. 

Hero HF Deluxe
हीरो की HF डीलक्स एक फेमस बाइक है. शहर से लेकर गांव तक इस बाइक का अपना एक अलग क्रेज है. इस बाइक में 97cc 'स्लॉपर' इंजन दिया गया है. ये बाइक भी 70kmpl माइलेज देने का दावा करती है. 

Hero HF100
पांचवें नंबर पर भी हीरो की HF100 है, इसे भारत में सबसे सस्ती बाइक माना जाता है. इस बाइक में 97cc का इंजन मिलता है. इसमें हीरो का i3S स्टॉप-स्टार्ट तकनीक नहीं दिया गया है. ये केवल किक-स्टार्टर के साथ आता है. इस बाइक का माइलेज भी 68kmpl है. 

Read More
{}{}