trendingNow12640061
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Toyota Innova Hycross: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को खरीदने के लिए हर महीने कितना चुकाना होगा EMI, जानें पूरा कैलकुलेशन!

Toyota Innova Hycross on EMI: टोयोटा की ज्यादातर गाड़ियां वैसे तो प्रीमियम बजट की होती है, लेकिन आप इसे बैंकों के आसानी EMI किस्त पर खरीद सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं Toyota Innova Hycross को खरीदने के लिए आपको कितना डाउन पेमेंट जमा करना होगा, और इसके लिए हर महीने कितने की EMI बनेगी. आइए जानते हैं. 

Toyota Innova Hycross: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को खरीदने के लिए हर महीने कितना चुकाना होगा EMI, जानें पूरा कैलकुलेशन!
MD Altaf Ali|Updated: Feb 10, 2025, 11:30 AM IST
Share

Toyota Innova Hycross on EMI: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस मार्केट में बिकने वाली बेस्ट 7-सीटर कारों में से एक है. लोग इस कार को खरीदने के लिए पागल रहते हैं, लेकिन बजट की वजह से कई बार पीछे हट जाते हैं. इस कार के बेस मॉडल GX 7STR की डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है, जिसकी शुरुआती कीमत 19.94 लाख रुपये से शुरू होकर 31.34 लाख रुपये तक जाती है. इस गाड़ी को खरीदने के लिए कंपनी कई तरह के EMI ऑप्शन आपके लिए लेकर आती रहती है. आइए जानते हैं इस गाड़ी को खरीदने के लिए पूरा लोन प्रोसेस. 

बेस मॉडल की कीमत कितनी है. 
नोएडा में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के बेस मॉडल की कीमत 23.17 लाख रुपये है. इसके अलावा देश के अलग-अलग शहरों में इस कार की कीमत टैक्स के आधार पर अलग-अलग हो सकती है. किसी भी कार को लोन पर खरीदने के लिए बैंक आपको 9 फीसद के हिसाब से आपकी गाड़ी पर ब्याज लगाती है. इसके आधार पर आपके EMI की रकम तय होती है. 

कितना डाउन पेमेंट
इस कार को खरीदने के लिए बैंक आपको 20.85 लाख रुपये का लोन देगी. इसका मतलब आपको इनोवा हाईक्रॉस के लिए कम से कम 2.32 लाख रुपये डाउन पेमेंट जमा करना होगा. किसी भी लोन को लेने के लिए आपके सिविल स्कोर का बहुत अहम योगदान होता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा तो आपको ज्यादा से ज्यादा लोग मिल सकता है. 

हर महीना कितना किस्त 
मान लिजिए आपने इनोवा कार के लिए चार साल की किस्त बनवाई, तो 9 फीसद ब्याज पर आपको हर महीने 51,900 रुपये की किस्त बैंक में जमा करनी पड़ेगी. अगर यहीं लोन पांच साल के लिए बना है तो आपको हर महीने 9 फीसद के हिसाब से 43,300 रुपये की किस्त जमा करनी पड़ेगी. मान लिजिए आपने कार के लोन की राशि 6 सालों के लिए ली है. तो आपको हर महीने 37,600 की किस्त भरनी पड़ेगी. इस हिसाब से अगर ये लोन सात साल के लिए लिया जाता है, तो आपको हर महीने लोन की राशि 33,550 रुपये EMI चुकानी पड़ेगी. 

Read More
{}{}