trendingNow12825610
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

चालान कटने से बचा सकते हैं Google Maps के ये तगड़े जुगाड़, आपको पता हैं क्या

Google Maps: शायद आपको जानकारी नहीं होगी लेकिन गूगल मैप आपका चालान कटने से बचा सकता है.  

चालान कटने से बचा सकते हैं Google Maps के ये तगड़े जुगाड़, आपको पता हैं क्या
Vineet Singh|Updated: Jul 03, 2025, 08:26 PM IST
Share

Google Maps: गूगल मैप्स का इस्तेमाल आपमें से ज्यादातर लोग करते ही हैं, दरअसल डेली लाइफ में ड्राइविंग करते समय इसका इस्तेमाल करके आप सही लोकेशन पर बड़े आराम से पहुंच सकते हैं. हालांकि आप शायद ये बात नहीं जानते होंगे कि इसका इस्तेमाल करके आप चालान कटने से भी बचा सकते हैं. अगर आपको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है तो चलिए जान लेते हैं कि कैसे गूगल मैप्स चालान कटने से बचा सकता है. 

स्पीड लिमिट वॉर्निंग: यह फीचर आपकी स्पीड को ट्रैक करता है और यदि आप स्पीड लिमिट से अधिक तेजी से ड्राइव कर रहे हैं तो आपको चेतावनी देता है। यह फीचर आपको चालान कटने से बचाने में मदद कर सकता है.

स्पीड कैमरा अलर्ट: यह फीचर आपको उन स्पीड कैमरों की जानकारी प्रदान करता है जो आपके रास्ते में आ रहे हैं. यह फीचर आपको स्पीड कैमरों से बचने में मदद कर सकता है.

ट्रैफिक अलर्ट: यह फीचर आपको सड़क पर होने वाली भीड़भाड़ और अन्य बाधाओं के बारे में जानकारी प्रदान करता है। यह फीचर आपको ट्रैफिक में फंसने से बचाने में मदद कर सकता है.

इन फीचर्स को एक्टिवेट करने के लिए, आपको अपने गूगल मैप्स ऐप में सेटिंग्स में जाना होगा. फिर, आपको "नेविगेशन" टैब पर जाना होगा और "ड्राइविंग विकल्प" को चुनना होगा. इन फीचर्स को एक्टिवेट करने के लिए आपको टॉगल स्विच को चालू करना होगा.

गूगल मैप्स के इन फीचर्स का इस्तेमाल करके, आप चालान कटने से बच सकते हैं और सुरक्षित ड्राइविंग कर सकते हैं.

Read More
{}{}