trendingNow12577476
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

इस नंबर प्लेट वाली गाड़ी को कभी नहीं रोकती है ट्रैफिक पुलिस! रोड जाम में भी फटाक से क्लियर होती है भीड़

traffic police: कुछ नंबर प्लेट ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद ट्रैफिक पुलिस उन्हें नहीं रोकती है और आज हम ऐसी ही नंबर प्लेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

इस नंबर प्लेट वाली गाड़ी को कभी नहीं रोकती है ट्रैफिक पुलिस! रोड जाम में भी फटाक से क्लियर होती है भीड़
Vineet Singh|Updated: Dec 27, 2024, 08:09 PM IST
Share

traffic police: आपने कभी तो जरूर देखा होगा जब ट्रैफिक में किसी खास गाड़ी को निकलने का रास्ता दिया जाता है. कई बार तो ट्रैफिक पुलिस खुद ऐसी गाड़ियों के लिए रास्ता बनाती है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कौन सी गाड़ियां होती हैं. बता दें कि ऐसी गाड़ियों के पीछे उनकी नंबर प्लेट एक बड़ी वजह होती है जो उन्हें ट्रैफिक में रुकने या फंसने से बचाती है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वो कौन सी गाड़ियां हैं जिन्हें ट्रैफिक पुलिस रोकने से बचती है.

विशेष नंबर प्लेट: हो सकता है कि उस गाड़ी की नंबर प्लेट में कोई खास बात हो, जैसे कि किसी VIP या सरकारी अधिकारी की गाड़ी हो. ऐसी गाड़ियों को आमतौर पर रोकने से बचा जाता है.

अधिकारियों की गाड़ी: यह संभव है कि यह किसी पुलिस अधिकारी या अन्य सरकारी अधिकारी की निजी गाड़ी हो. उन्हें आमतौर पर यातायात नियमों का पालन करने के लिए छूट दी जाती है.

नीली नंबर प्लेट:

नीले रंग की नंबर प्लेट विदेशी दूतावासों (Embassies) या राजनयिक वाहनों को दी जाती है. ये भारत में स्थित उन वाहनों पर लगाई जाती है जो राजनयिकों, काउंसलर स्टाफ, या अंतर्राष्ट्रीय संगठनों द्वारा उपयोग में लाए जाते हैं.

संख्या और कोडिंग का फॉर्मैट:

नीली नंबर प्लेट पर सफेद अक्षरों और अंकों का उपयोग किया जाता है.

इस पर एक विशेष कोड लिखा होता है:

नंबर प्लेट की शुरुआत में एक यूनिक कोड होता है, जो उस देश या संगठन को दर्शाता है जिसका वाहन है.
इसके बाद एक रैंक कोड होता है, जो वाहन के मालिक की राजनयिक रैंक को दर्शाता है.

सुरक्षा और विशेषाधिकार:

राजनयिक वाहनों को विशेष सुरक्षा और विशेषाधिकार दिए जाते हैं.
भारतीय ट्रैफिक नियमों में भी इन्हें विशेष रियायत दी जाती है.

Read More
{}{}