Toyota Innova Crysta On Down Payment: भारत में Toyota Innova Crysta को लेकर लोगों में काफी हाइप बनी रहती है. इस जबरदस्त गाड़ी को खरीदने की प्लानिंग तो बहुत से लोग करते हैं लेकिन कीमत और डाउन पेमेंट में फंसकर रह जाते हैं. ये कार लग्जरी का अच्छा उदाहरण है. इस कार की एक्स शोरूम प्राइस 19.99 लाख रुपये से शुरू होकर 26.55 लाख रुपये तक जाती है. ऐसे में लोगों को कंन्फ्यूजन रहता है कि उन्हें इस गाड़ी के लिए कितना डाउन पेमेंट देना पड़ेगा और फिर हर महीने आपको कितनी की EMI चुकानी पड़ेगी. आइए जानते हैं सब कुछ विस्तार से.
Toyota Innova Crysta की कीमत
Toyota Innova Crysta की ऑन-रोड कीमत 23.91 लाख रुपये है. इसलिए ज्यादातर लोग इस कार को फूल पेमेंट पर नहीं खरीद पाते. ऐसे में कार डीलर्स बैंक के माध्यम से इस कार को लोन पर भी आसान किस्तों में लोगों को मुहैया कराते हैं. इस कार को लेने के लिए 2.39 लाख रुपये डाउन पेमेंट करनी पड़ती है, उसके बाद बाकी राशि यानी 21.52 लाख रुपये पर बैंक आपको लोन मुहैया कराएगा. यहां इस बात को याद रखिएगा कि आपके लोन का अमांउट आपके क्रेडिट स्कोर पर भी काफी निर्भर करता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा तो आपको ज्यादा से ज्यादा लोन अमांउट मिल सकता है. बैंक आपको ये लोन 9 फीसद ब्याज दर पर मुहैया कराती है.
कितना देना होगा हर महीने किस्त
अगर आपने ये लोन चार सालों के लिए लिया है तो आपको 9 फीसद ब्याज दर से हर महीने 53,600 रुपये की किस्त जमा करनी होगी. वहीं अगर ये लोन 5 सालों के लिए लिया गया है तो आपको हर महीने बैंक को लोन के रूप में 44,700 रुपये जमा करना होगा. इसके अलावा अगर ये लोन 6 सालों के लिए लिया गया हो तो आपको हर महीने 38,800 रुपये की किस्त जमा करनी पड़ेगा.
कितनी होनी चाहिए सैलरी?
अगर आप भी Toyota Innova Crysta को लोन पर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपकी महीने की सैलरी कम से कम 1.5 से 2 लाख रुपये होनी चाहिए. वरना लोन की किस्त भरने में आपको काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है. इसलिए कार खरीदने से पहले अपने बैंक मैनेजर से सलाह ले लें.