trendingNow12861258
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

कार के स्पेयर टायर को क्यों एक इंच छोटा बनाया जाता है, 100 में से 99 लोग नहीं जानते सही वजह

Car Spare Tyre Size: आपने ये सोचा है कि कार का स्पेयर टायर (स्टेपनी) रेगुलर टायर से छोटा क्यों होता है. आज की इस स्टोरी में हम आपको इसकी वजह के बारे में बताएंगे…  

कार के स्पेयर टायर को क्यों एक इंच छोटा बनाया जाता है, 100 में से 99 लोग नहीं जानते सही वजह
Zee News Desk|Updated: Jul 30, 2025, 04:41 PM IST
Share

Car Spare Tyre Size: आपके पास कार मौजूद है, तो आपने गौर किया होगा कि कार का स्पेयर टायर यानी स्टेपनी को रेगुलर टायर से थोड़ा छोटा होता है. दरअसल ये सवाल हर किसी के मन में आता है कि ये स्पेयर टायर छोटा क्यों होता है. लेकिन इसका जवाब 100 में से 99 लोगों को पता नहीं होता है. हालांकि, आज की इस स्टोरी में हम आपको इसकी तकनीकी कारणों के बारे में बताएंगे.

वजन कम करने के लिए

कार में स्पेयर को थोड़ा छोटा रखने के कई कारण बताए गए हैं.  दरअसल, कार में स्टेपनी (स्पेयर टायर) को थोड़ा छोटा इसलिए रखा गया है, ताकि कार का कुल वजन कम हो सके और गाड़ी का माइलेज बढ़िया रहे. इतना ही स्पेयर टायर को छोटा रखने से ग्राहकों को कार के अंदर स्पेस ज्यादा मिलता है, जिस कारण वो अपना अधिक सामान रख सकते हैं. 

कम लागत

कार में दिया गया स्पेयर टायर इमरजेंसी के दौरान यूज करने के लिए बनाया गया है. दरअसल, इस टायर को सीमित दूरी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. यहीं कारण है कि कार के स्पेयर टायर को रेगुलर टायर से थोड़ा छोटा बनाया गया है. इतना ही कार कंपनियां अपने पैसे बचाने के लिए भी स्टेपनी को थोड़ा छोटा बनाती है. 

दरअसल, कार के स्पेयर टायर को थोड़ा छोटा बनाने का एक और कारण है कि इसे आसानी से बदला जा सकते हैं. कार में स्पेयर टायर लगाने के बाद गाड़ी की ड्राइविंग परफॉर्मेंस काफी बदली हुई महसूस होती है. लेकिन आपको हमेशा स्पेयर टायर को सीमित दूरी के लिए ही इस्तेमाल करना चाहिए. 

बूट स्पेस बढ़ाने के लिए

कार के स्पेयर टायर को थोड़ा छोटा बनाने से ये हल्का होता है और जगह कम लेता है, जिस कारण ग्राहकों को बूट स्पेस ज्यादा मिलता है. आपको बता दें कि कार के स्पेयर टायर को लगाने के बाद गाड़ी को 50-70 किमी/घंटा रफ्तार से चलाने की सलाह दी जाती है.

Read More
{}{}